LNMI परिसर में “Inquizitive Minds 2025” क्विज़ प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

पटना।
ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान (LNMI) के परिसर में “Inquizitive Minds 2025” क्विज़ प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार और झारखंड के लगभग 20 कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के रजिस्ट्रार सुधीर कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पर्धात्मक भावना विकसित होती है और उनमें आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास एवं बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होती है। साथ ही यह कार्यक्रम युवा प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करता है, जहाँ वे अपनी योग्यता को निखार सकते हैं।

प्रतियोगिता में विभिन्न राउंड जैसे जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स, बिजनेस एवं टेक्नोलॉजी क्विज़ शामिल रहे। रोमांचक मुकाबले के बाद विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीमों को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

संस्थान के फैकल्टी सदस्यों और अतिथियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। मौके पर छात्रों ने भी अपने विचार साझा किए और बताया कि ऐसे आयोजन से उन्हें नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है।

Join us on:

और पढ़ें