एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 153 लीटर नेपाली शराब एवं ऑटो जब्त, तीन गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

मधुबनी जिले से लगने वाली इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र स्थित जयनगर 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की एफ कम्पनी, सीमा चौकी परसा के सतर्क जवानों ने पुलिस थाना मधवापुर के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए नेपाल से भारत लाई जा रही बड़ी मात्रा में शराब बरामद कर तीन व्यक्तियों को आँटो रिक्शा के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शराब तस्कर से नेपाली सोफी शराब, 510 बोतल, प्रति बोतल 300 एम एल, 153 लीटर। एक ऑटो रिक्शा बरामद किया गया। पकड़े गए तीनों शराब तस्कर का पहचान परोसी जिला सीतामढ़ी के रूप में बताया जा रहा है,
ये कार्रवाई प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर एफ कम्पनी, सीमा चौकी परसा एवं थाना मधवापुर की संयुक्त टीम द्वारा सीमा स्तंभ संख्या 297/1 के समीप गांव परसा के पास विशेष नाका लगा कर किया गया। लगभग 07.35 बजे संदिग्ध व्यक्तियों को नेपाल से भारत की ओर सामान लाते देखा गया। जवानों द्वारा उसे रोकने का प्रयास करने पर वे बोरे फेंककर भागने लगे, लेकिन एस एस बी एवं मधवापुर थाना पुलिस की टीम द्वारा पीछा कर तीन व्यक्तियों को ऑटो सहित पकड़ लिया गया।
जाँच करने पर बरामद बोरो में नेपाल निर्मित शराब पाई गई। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे उक्त शराब को नेपाल से भारत लाकर अवैध रूप से बेचने का कार्य करते हैं।

इस संबंध में गोविंद सिंह भंडारी, कमांडेंट 48 वीं वाहिनी, एसएसबी जयनगर ने कहा है कि
सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए एसएसबी और पुलिस द्वारा लगातार संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। तस्करी में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है जो आगे भी जारी रहेंगी।
आगे की कार्रवाई को लेकर
बरामद नेपाल निर्मित शराब, ऑटो वाहन एवं गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों को आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु थाना मधवापुर को सुपुर्द कर दिया गया है।

Join us on:

और पढ़ें