सहरसा- बस स्टैंड परिसर में अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर।

SHARE:

रिपोर्ट- बिकास कुमार!

खबर सहरसा से है जहाँ नगर निगम क्षेत्र के सुपर मार्केट स्थित बिहार राज्य पथ परिवहन निगम बस स्टैंड परिसर में अवैध रूप से बसे अतिकर्मकारियो के ऊपर प्रसासन का बुलडोजर चला है. इस दौरान नगर निगम के आयुक्त प्रभात कुमार झा, सदर एसडीओ श्रेयांस तिवारी सहित काफी संख्यां में पुलिसबल मौजूद थे. आपको बता दें कि बस स्टैंड के एग्जिट प्वाइंट पर अतिकर्मकारियो ने कई होटल और दुकान बनाकर कब्जा जमा रखा है जिससे बस स्टैंड का एग्जिट प्वाइंट पूरी तरह से बंद गया है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने पूर्व में ही अतिकर्मकारियो को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था बावजूद अतिकर्मकारियो ने अपनी अपनी दुकानें जमा रखा था आज पुलिस प्रसासन की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया हालांकि समय के अभाव में अतिक्रम पूरी तरह से हट नही पाया है यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

Join us on:

और पढ़ें