शंखनाद सुपर 40 में : देश, विदेश और राज्यों से आज की 40 बड़ी खबरें!

SHARE:

रिपोर्ट अनमोल कुमार

1 51 KM की रेल लाइन से मिजोरम दिल्ली से जुड़ा,बैराबी-सायरंग के बीच 45 सुरंगे,कुतुबमीनार से ऊंचा भारत का दूसरा ब्रिज;PM ने उद्घाटन किया,पीएम मोदी ने 3 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी; पहली बार आईजोल से जुड़ा रेल मार्ग

2  पीएम मोदी शनिवार को मिजोरम पहुंचे। खराब मौसम के कारण वह सभास्थल तक नहीं पहुंच सके। उन्होंने ऑनलाइन ही मिजोरम में रेल लाइन का उद्घाटन किया

3 मणिपुर में हिंसा के 2 साल बाद PM का दौरा, सबसे ज्यादा प्रभावित चुराचांदपुर में रैली;कहा- मणिपुर के जज्बे को सैल्यूट करता हूं

4 पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर के नाम में ही ‘मणि’ है। ये वो ‘मणि’ है जो भविष्य में पूरे पूर्वोत्तर को जगमगाने वाला है। भारत सरकार मणिपुर को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए प्रयासरत है

5 मैं आपके साथ हूं,शांति के रास्ते पर चल अपने सपने पूरे करें,मणिपुर से पीएम मोदी का संदेश

6 पूर्वोत्तर की अनदेखी करने वाले आज हाशिए पर हैं,मिजोरम को रेलवे की सौगात देने के बाद कांग्रेस पर पीएम का हमला

7 पीएम मोदी के मणिपुर दौरे पर सियासत,कांग्रेस ने बताया दिखावा;देरी पर कहा:ये लोगों का अपमान

8 दवा निर्माता व चिकित्सा उपकरण उद्योग जीएसटी दर में कटौती का लाभ आम लोगों तक पहुंचाएं,एनपीपीए के निर्देश

9 पीएम मोदी को लेकर एआई वीडियो पर घिरी कांग्रेस;BJP बोली:ओछी राजनीति पर उतरी कांग्रेस-राजद

10 दरअसल,बिहार कांग्रेस ने एक एआई से बना वीडियो जारी किया था,जिससे भाजपा भड़क गई। इस वीडियो में दिखाया गया कि पीएम मोदी सपना देख रहे हैं और उनकी मां उन्हें उनकी राजनीति को लेकर डांट रही हैं। भाजपा ने कहा कि यह प्रधानमंत्री की दिवंगत मां,महिलाओं और गरीबों का अपमान है। बता दें कि हीराबेन मोदी का दिसंबर 2022 में 99 साल की उम्र में निधन हो गया था।

11 एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले देश में सियासी घमासान तेज हो गया है। विपक्ष लगातार सरकार से इस मैच को रद्द कराने की मांग कर रहा है तो भाजपा व सरकार का कहना है कि भारत किसी भी द्विपक्षीय टूर्नामेंट में पाकिस्तान से नहीं खेलेगा,लेकिन बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में दोनों देशों की भिड़ंत हो सकती है

12 भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच सैनिकों का अपमान,उद्धव ठाकरे ने किया सड़क पर उतरने का ऐलान,’मैच का बहिष्कार ही असली राष्ट्रभक्ति’, एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान खेल को लेकर उद्धव ठाकरे का ऐलान

13 क्या कर रहे हैं क्रिकेटर? पहलगाम हमले में मारे गए व्यक्ति की विधवा ने भारत-पाक मैच का किया विरोध

14 आयकर विभाग ने बताया अब तक 6 करोड़ से अधिक आईटी रिटर्न दाखिल हुए,15 सितंबर है आखिरी तारीख

15 नेपाल में 6 महीने में चुनाव कराएंगी सुशीला कार्की,भारतीय राजदूत ने पीएम बनने पर मिलकर बधाई दी;ओली की पार्टी संसद भंग के खिलाफ

16 एशिया कप में आज SL vs BAN,बांग्लादेश ने अपना पहला मैच जीता, श्रीलंका के खिलाफ टी-20 रिकॉर्ड खराब

17 Trump Tariffs: अमेरिका में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी,टैरिफ नीति से महंगे हुए सामान, आर्थिक संकट की आशंका

18 सुशीला कार्की बनीं नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री,राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

19 फिलिस्तीन बने स्वतंत्र देश,UN में भारत का दमदार वोट,142 देशों का समर्थन

20 प्रधानमंत्री मोदी ने ज्ञान भारतम् पोर्टल का शुभारंभ किया,बोले:तकनीक से अतीत को जानना होगा आसान

21 पीयूष गोयल ने यूरोपीय संघ के अधिकारियों से की मुलाकात,मुक्त व्यापार समझौते को जल्द अंतिम रूप देने पर जोर

22 Nepal:भ्रष्टाचार और सुपर पावर देशों के इशारे पर हुआ तख्तापलट,पूर्व रॉ एजेंट ने कहा:बहाना है सोशल मीडिया बैन

23 राजनीतिक दलों में बढ़ते भ्रष्टाचार पर सुप्रीम कोर्ट का एक्शन,केंद्र को नोटिस भेज 4 महीनों में जबाव मांगा;भाजपा नेता ने दायर की थी याचिका

24 दबाव नहीं चलता; नोबेल शांति पुरस्कार को आतुर डोनाल्ड ट्रंप को कमेटी से झटका

25 Breaking:दिशा पटानी के घर पर चली गोलियां,रोदित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग ने ली जिम्मेदारी

26 रूसी तेल खरीदने के लिए भारत पर टैरिफ लगाना आसान काम नहीं,पैदा हुए मतभेद:ट्रंप

27 PM Modi Northeast Visit:आज मणिपुर पहुंचें PM मोदी,राज्य को 8,500 करोड़ की मिली सौगात;बिहार-WB भी जाएंगे

28 Congo Boat Accidents:अफ्रीकी देश कांगो में दो नाव दुर्घटनाएं, 193 यात्रियों की मौत;200 से अधिक लोग बचाए गए

29 नेपाल में हुए Gen-Z आंदोलन में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 51 हुई

30 दिल्ली के बाद बंबई हाइकोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी,खाली कराए गए परिसर

31 अमेरिका में भारतीय मूल के व्यक्ति की हत्या… पत्नी-बेटे के सामने काटा सिर,फिर कूड़ेदान में फेंका

32 Love Jihad:जाकिर की जगह बन गया सुभाष, यूपी में धर्म छिपाकर गैर समुदाय की लड़की से शादी की कोशिश

33 नेपाल की जेल से भागे कैदी भारत आकर छिप रहे! बिहार के बॉर्डर इलाकों में हो रही ताबड़तोड़ गिरफ्तारी

34 नए GST स्लैब से देश का नंबर-1 स्कूटर होंडा एक्टिवा हुआ सस्ता,ग्राहकों को मिलेगा 8,000 रुपए तक का फायदा

35 पाकिस्तान के नाम एशिया कप 2025 की दूसरी सबसे बड़ी जीत, ओमान को 93 रनों से रौंद डाला

36 पीएम मोदी ने लॉन्च किया ज्ञान भारतम पोर्टल, प्राचीन पांडुलिपियों को मिलेगा डिजिटल जीवन

37 क्रूर थपेड़ों में जल गईं लाखों मैनुस्क्रिप्ट,पर जो बची हैं…’,वे इसका साक्षी है कि ज्ञान और विज्ञान पठन पाठन के लिए हमारे पूर्वजों की निष्ठा कितनी गहरी और व्यापक थी,भारत की पांडुलिपि विरासत पर बोले PM मोदी

38 PM मोदी की मणिपुर यात्रा पर राहुल गांधी बोले- लंबे समये से हो रही हिंसा, अच्छी बात है अब जा रहे,हालांकि उन्होंने इस दौरान दोहराया कि देश की सबसे बड़ी समस्या वोट चोरी है

39 सुप्रीम कोर्ट बोला:पूरे देश को साफ हवा का हक,दिल्ली-NCR ही क्यों, देशभर में पटाखे बैन होने चाहिए;दिल्ली के लिए पॉलिसी नहीं बना सकते

40 राजनीतिक दलों में बढ़ते भ्रष्टाचार पर सुप्रीम कोर्ट का एक्शन,केंद्र को नोटिस भेज 4 महीनों में जबाव मांगा;भाजपा नेता ने दायर की थी याचिका

Join us on:

और पढ़ें