डायवर्सन बना जानलेवा एक ही दिन दो वाहन पलटने से उठ रहे सवाल!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी जिले के उमगांव बेनीपट्टी मुख्यालय मार्ग पर बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के तिसियाही गांव अन्तर्गत खनुआ टोल के समीप क्षतिग्रस्त पुल के किनारे बनें डायवर्सन बना जानलेवा। उक्त डायवर्सन पर एक ही दिन दो बड़ी सडक दुर्घटना हो गई। जहां डायवर्सन के ढलान पर ईट से लदे ट्रैक्टर पलट गई। इस के बाद करीब 2 घंटे बाद पिकअप पर झूला का सामग्री लदे पिककप नदी में जा पलटी। जानकारी के अनुसार पिकअप उमगंव से बेनीपट्टी इन्द्र पूजा मेला में आ रही थी। इसी क्रम में तिसियाही गांव के खनुआ टोल के समीप ढलान पर पिकअप अनियंत्रित हो कर नदी में जा पलटी। पिकअप पलटने से हुए जोरदार आवाज सुनकर स्थानीय लोगों के साथ ही सरक से सफर कर रहे राहगीर दौर परे और बिना देर किए राहत व बचाव कार्य में जुट गए। वही पिकअप के केविन में फंसे ड्राइवर सहित 3 आदमी को सकुशल बाहर निकल लिया गया।

Join us on:

और पढ़ें