जहानाबाद- गाय को बचाने के दौरान गई किसान की जान, डूबने से हुई मौत!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद ।

जहानाबाद शहर के बीचों बीच से गुजरने वाली दरधा नदी में गाय को बचाने के चक्कर में एक मजदूर की जान चली गई मृतक के पहचान दक्षिणी दौलतपुर राजा बाजार के रहने वाला मिथिलेश चौधरी के रूप में किया गया है। उसके शव को काफी मशक्कत के बाद लोगों ने नदी से बाहर निकाला। जहां से अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया इस संबंध में परिजनों का कहना है कि मिथिलेश चौधरी एक गाय पालता था और मजदूरी का काम करता था उसका गाय उसके घर से जब भागने लगा और नदी के आरार पर चला गया तो वह गाय को पकड़ने के चक्कर में नदी किनारे दौड़ रहा था इस दौरान पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया जिसके कारण पानी में डूब कर उसकी मौत हो गई ।आसपास के लोगों ने काफी हो हंगामा कर लोगों को जुटाया काफी मशक्कत के बाद नदी से मिथिलेश चौधरी का शव बाहर निकाला गया जहां से अस्पताल भेजा गया अस्पताल में चिकित्सक ने जांच की और मृत घोषित कर दिया इस घटना के बाद में मृतक के परिजन का रो रो कर बुरा हाल है बताया जाता है कि मृतक मिथिलेश चौधरी अपने परिवार का कमाउ व्यक्ति था उसके मौत के बाद परिजन के समक्ष दो जून का भोजन जुटा पाना मुश्किल हो गया है।

Join us on: