मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, निर्मित अर्ध निर्मित हथियार समेत दो तस्कर गिरफ्तार!

SHARE:


रिपोर्ट-विक्रम उपाध्याय/खगड़िया!


खगड़िया पुलिस ने एक ओर जहां एक हथियार तस्कर को पांच हथियार के साथ गिरफ्तार किया है वही एक मिनीगण फैक्ट्री का भी उद्भेदन किया है।मिनीगण फैक्ट्री से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है साथ ही हथियार बनाने बाला समान के साथ दो अपराधी को गिरफ्तार किया है।
खगङिया एसपी राकेश कुमार ने बताया की मानसी थाना क्षेत्र के रहने बाला हथियार तस्कर सोनू कुमार जो मटिहानी का रहने बाला है उसे पांच हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हथियार तस्कर पहले भी कई अपराधी को हथियार बेच चूका है। वही दुसरी सफलता गोगरी थाना पुलिस को मिली है। पुलिस ने फुदकीचक गांव में चल रहे मिनीगण फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो निर्मित पिस्टल चार मैग्जीन, दो अर्धनिर्मित हथियार के साथ हथियार बनाने बाला मशीन बरामद किया है। साथ ही साथ पुलिस ने मिनीगण चलाने बाले दो अपराधी को भी गिरफ्तार किया है।

Join us on:

Leave a Comment