भोजपुर- कपड़े की दुकान में आग, अफरातफरी का माहौल, दमकलों ने पाया काबू!

SHARE:

रिपोर्टर : शुभम सिन्हा!

बिहार के आरा में एक कपड़े दुकान में भीषण आग लग गई। मामला शहर के व्यस्त इलाके टाउन थाना के बगल स्थित एक कपड़े की दुकान की है। आग लगते ही आसपास अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते दुकान के भीतर रखा कपड़ा धू-धू कर जलने लगा। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गईं। पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंचकर आसपास के भीड़ को नियंत्रण करने में जुट गई। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में लाखों रुपये के कपड़े जलकर खाक हो गए। दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह की जान-माल की क्षति नहीं हुई। घटना को लेकर दुकानदार ने बताया कि आसपास के लोगों द्वारा सूचना दिया गया कि आपके दुकान में आग लगी है। सूचना मिलने के बाद दुकान पर पहुंचा तो देखा दुकान से काफी धुआं निकल रहा था। करीब 30 मिनट के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें