मवेशी के लिये चारा लाने गये किसान की डूबने से हुई मौत, परिजनों में कोहराम!

SHARE:

संवाददाता :- विकास कुमार!

मवेशी के लिए घास काटने गए एक व्यक्ति की जेसीबी के द्वारा बनाए गए गड्ढे के भरे पानी में डूबने से हुई मौत।

:- खबर सहरसा से है जहाँ सौरबाजार थाना क्षेत्र के बखरी वार्ड नम्बर – 14 में जेसीबी द्वारा बनाए गए गड्ढे में बारिश का पानी भरा था जिस गड्ढे में डूबने से एक शख्स की मौत हो गई. मृतक शख्स की पहचान त्रिलोक कुमार के रूप में की गई है जो सौरबाजार थाना क्षेत्र के बखरी गांव वार्ड नम्बर – 14 का रहने वाला था. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मृतक बीते कल घर से बहियार के तरफ मवेशी के लिए घास काटने गया हुआ था. इसी दौरान रास्ते मे पैर फिसलने से वो जेसीबी द्वारा बनाए गए पानी भरे गड्ढे में डूब गया मृतक जब काफी देर तक वापस अपने घर नही लौटा तो घर वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उसके शव को पानी भरे गड्ढे से निकाला गया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है, हादसे के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है!

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें