मुख्यमंत्री आगमन से पहले जहानाबाद में सियासी घमासान, राजद ने उठाये सवाल!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंकज पंकज कुमार जहानाबाद ।

मुख्यमंत्री आगमन से पहले जहानाबाद में सियासी घमासान प्रारंभ हो गई है ।राजद ने उठाए सवाल
जहानाबाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों का सिलसिला तेज कर दिया गया है। शहर में सफाई, रंग-रोगन और बैरिकेडिंग का काम जोर-शोर से चल रहा है। लेकिन इन तैयारियों को लेकर राजद ने सवाल खड़े कर दिए हैं।
राजद प्रवक्ता डॉ. शशिरंजन उर्फ पप्पू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि प्रशासन मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए सिर्फ सतही चमक-दमक दिखा रहा है, जबकि हकीकत में जहानाबाद की स्थिति बेहद खराब है। जहानाबाद शहर इस समय प्रतिमाह नगर परिषद के द्वारा 60 लाख रुपए से अधिक खर्च सफाई पर करने के बावजूद नरक में तब्दील हो गई है ।उन्होंने आरोप लगाया कि हल्की बारिश में ही शहर जलजमाव की चपेट में आ जाता है और कई मोहल्लों में आवागमन तक बाधित हो जाता है। ग्रामीण इलाकों की हालत तो और भी खराब है।
पप्पू यादव ने कहा कि पिछली बार भी मुख्यमंत्री के आगमन पर शहरवासियों को ‘कैद’ कर दिया गया था और इस बार भी प्रशासन बैरिकेडिंग कर जनता और मुख्यमंत्री के बीच संवाद रोकने की तैयारी कर रहा है। मुख्यमंत्री का जहानाबाद में आगामी 26 जुलाई को कार्यक्रम होने की संभावना है लेकिन 4-5 दिन पूर्व से ही बैरिकेडिंग कर लोगों को कैद किया जा रहा है उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में लूटखसोट होती है और जो राशि इन तैयारियों पर खर्च होती है, वह अगर विकास कार्यों पर लगे तो शहर की दशा बदल सकती है।
वहीं सड़कों की जर्जर स्थिति पर भी उन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि महलचक मोड़ से एरोड्राम तक की सड़क चलने लायक नहीं है। उन्होंने जिला प्रशासन से टूटे-फूटे सड़कों की मरम्मत और जलनिकासी की समुचित व्यवस्था की मांग की।
राजद के स्थानीय विधायक सुदय यादव के विरोध पर पूछे गए सवाल को पप्पू यादव ने ‘राजद का अंदरूनी मामला’ बताकर टाल दिया। साथ ही डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और मंत्री अशोक चौधरी विवाद पर कहा कि यह सरकार संविधान विरोधी है और विभागों में लूट का आलम है।
उन्होंने दावा किया कि ग्रामीण कार्य विभाग में ग्लोबल टेंडर के नाम पर भारी भ्रष्टाचार हो रहा है, जिसका झलक हालिया विवाद में देखने को मिला। उन्होंने साथ तौर पर कहा कि फिलहाल एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है एक तरफ जहां सीट के लिए जदयू एवं भाजपा में तकरार चल रहा है वहीं जीतन राम मांझी एवं चिराग पासवान में भी ज्यादा सीट लेने की होड मची है उपेंद्र कुशवाहा अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें