रिपोर्ट- अमित कुमार
ब्रेकिंग हैडलाइन:
पटना के पारस हॉस्पिटल शूटआउट में सनसनीखेज खुलासा — बादशाह समेत पांचों शूटरों की पहचान, STF की पटना-हाजीपुर में ताबड़तोड़ छापेमारी
पटना से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर! राजधानी के बहुचर्चित पारस हॉस्पिटल गोलीकांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल पांचों शूटरों की पहचान कर ली गई है, जिनमें मुख्य नाम बादशाह, तौसीफ, आसिफ, सोनू, कालू और भिंडी शामिल हैं।
CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि ये सभी अपराधी अस्पताल की बगल वाली गली से पैदल आते हैं, दिनदहाड़े गोलियां चलाते हैं और फिर बड़े आराम से निकल जाते हैं।
STF और पटना पुलिस की टीमों ने राजधानी और फुलवारी शरीफ, हाजीपुर सहित कई इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है।
पटना सिटी एसपी के नेतृत्व में STF की टीमें न केवल शूटरों के ठिकानों पर दबिश दे रही हैं, बल्कि समनपुरा मोहल्ले के उस पूरे इलाके को खंगाल रही हैं जहाँ से अपराधी फरार हुए थे।
इस हत्याकांड से न केवल राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं, बल्कि बिहार में बढ़ते अपराध पर एक बार फिर से सियासी घमासान भी तेज हो गया है।