रिपोर्ट- अभिषेक कुमार!
गयाजी। इमामगंज प्रखंड के कोठी थाना क्षेत्र के तिलवारी गांव में 80 वर्षीय जगदीश साव की देर रात गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। मृतक के परिवार का आरोप है कि घटना की सूचना रात 1:30 बजे ही पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने तुरंत आने की बात कहकर गुमराह करती रही और सुबह 6 बजे गांव पहुंची जबकि तेलवारी से कोठी थाना की दूरी बामुश्किल 1 किलोमीटर ही होगी। बुजुर्ग की मौत से पहले तड़पने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। मृतक 2001 से लेकर 2007 तक अपने पंचायत के सरपंच भी रहे थे।
बताया जाता है कि जगदीश साव रोज की तरह गुरुवार रात अपने घर के बाहर चौकी पर मच्छरदानी लगाकर सो रहे थे। पास में उनका ऑटो खड़ा रहता था, जिसकी वह निगरानी भी करते थे। रात में अचानक उनके कराहने की आवाज सुनकर परिवार वाले बाहर निकले तो देखा कि जगदीश साव घर से करीब 100 कदम दूर खून से लथपथ पड़े हैं और तड़प रहे हैं। इस घटना से पूरा गांव सन्न है।
परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन किसी ने तत्काल अस्पताल ले जाने की कोशिश नहीं की। लोग वीडियो और फोटो बनाते रहे, लेकिन इलाज नहीं कराया गया। वृद्ध ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। गांववालों का कहना है कि रातभर पुलिस कहती रही कि पहुंच रहे हैं, तैयार हो रहे हैं, लेकिन कोई नहीं आया। सुबह करीब 6 बजे पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर इमामगंज स्थित सरकारी अस्पताल भेजा गया। जहां से पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जाय गया।
कोठी थाना क्षेत्र नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है, ऐसे में देर रात घटना होने पर पुलिस भी तुरंत मूव नहीं करती। इधर, पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। हत्या किसने और क्यों की, इसका अब तक पता नहीं चल सका है। गांव और परिवार में मातम पसरा हुआ है।
बाईट परिजन
बाईट परिजन
बाईट परिजन
रिपोर्ट अभिषेक कुमार.
गया