रिपोर्ट- अमित कुमार!
“बिहार में 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त, सरकार देगी 100% अनुदान – उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की बड़ी घोषणा”
एंकर बाइट
“पटना से बड़ी खबर सामने आई है — बिहार सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। अब राज्य में 125 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर कोई भुगतान नहीं करना होगा। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने 5 देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी आवास से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस योजना पर जानकारी दी है।”
“उन्होंने बताया कि ‘मुख्यमंत्री उपभोक्ता सहायता योजना’ के तहत यह फैसला लिया गया है, जिसमें राज्य सरकार 100% सब्सिडी देगी। अभी तक 15,995 करोड़ रुपये का अनुदान सरकार दे चुकी है और इस वित्तीय वर्ष में यह बढ़कर 19,370 करोड़ रुपये तक पहुंचने वाला है।”
“राज्य में करीब 1.82 करोड़ घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें से 1.67 करोड़ परिवार 125 यूनिट से कम बिजली की खपत करते हैं। यानी सीधा फायदा 90% से ज्यादा उपभोक्ताओं को मिलेगा।”
“सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि यह योजना राज्य के गरीब और मध्यम वर्ग के लिए ‘स्वर्णिम युग’ की शुरुआत है। उन्होंने साफ किया कि यह सुविधा तब तक लागू रहेगी जब तक राज्य के हर घर में सोलर सिस्टम स्थापित नहीं हो जाता।”
“इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पीएम सौर ऊर्जा योजना के तहत अगले तीन सालों में 10,000 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य है, और सभी घरों में एक किलोवॉट क्षमता के सोलर पैनल लगाए जाएंगे।”
“बिहार सरकार के इस फैसले को न सिर्फ राहत के तौर पर देखा जा रहा है, बल्कि इसे सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में भी एक बड़ा कदम माना जा रहा है।”




