खगड़िया- विषहरी स्थान के अध्यक्ष राजकिशोर निषाद की हत्या, जमीन विवाद में हत्या की आशंका!

SHARE:


रिपोर्ट-विक्रम उपाध्याय/खगड़िया

खगड़िया में लगातार हो रहे हत्या से जहाँ लोगो मे आक्रोश है वही आज गोगरी थाना क्षेत्र के बिषहरी स्थान के अध्यक्ष राजकिशोर निषाद की हत्या कर दी गई है। हत्या से आक्रोशित लोगो ने महेशखुंट गोगरी सङक को जाम कर दिया है और गोगरी थाना प्रभारी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे है। विषहरी  स्थान के जमीन बिबाद को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है की राजकिशोर निषाद  विषहरी स्थान से  अपने  घर लौट कर जा रहे थे इसी दौरान विषहरी मेला समिति के अध्यक्ष राजकिशोर निषाद के सिर पर लोहे के रड से प्रहार किया गया जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया । इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई  जिसके बाद से परिवार और स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। परिवार बालो का कहना है की बिषहरी स्थान के जमीन को लेकर बिबाद चल रहा है। जिसकी शिकायत लगातार थाना और प्रशासन से की गई लेकिन पुलिस प्रशासन ने कोई एक्शन नही लिया जिसके कारण दुसरे पक्ष के लोगो के द्वारा राजकिशोर निषाद की हत्या कर दी गई।  पुलिस पुरे मामले की छानबीन की बात कह रही है।
Byte
बिनोद कुमार मंडल, स्थानीय।
पंकज कुमार, स्थानीय।

Join us on:

Leave a Comment