दानापुर में खून से लथपथ मिली युवक की लाश, हत्या कर दरवाजे पर फेंका शव!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

दानापुर में खून से लथपथ मिली युवक की लाश — शाहपुर के हथियाकन्द गांव में धारदार हथियार से हत्या, दरवाजे पर फेंका गया शव, इलाके में सनसनी

बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है।
शाहपुर थाना क्षेत्र के हथियाकन्द गांव में आज सुबह एक 20 वर्षीय युवक की खून से सनी लाश दरवाजे के पास पड़ी मिली।

मृतक की पहचान शिवम उर्फ बंटी के रूप में हुई है, जो दानापुर के चित्रकूट नगर में पढ़ाई करता था।
बीती शाम वह अपने दादा सुरेंद्र सिंह के घर आया था — रात में मोबाइल चार्ज में लगाने के बहाने निकला, लेकिन सुबह लाश बनकर मिला।

गर्दन और चेहरे पर धारदार हथियार से कई बार किए गए थे, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

गांव में मातम पसरा है, परिजन सदमे में हैं — जबकि पुलिस ने एफएसएल टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी मनीष कुमार का कहना है — आरोपियों की पहचान जल्द कर ली जाएगी।

सुरेन्द्र सिंह (दादा) का कथन –

“कल शाम को आया था पोता, कौन दुश्मन था हमें नहीं मालूम… जिसने भी किया है, सजा मिलनी चाहिए…”

मुकेश (चाचा): का कथन –

“हमारा बंटी बहुत सीधा-साधा था, कोई झगड़ा नहीं था… अब तो बस इंसाफ चाहिए।”

“घटना गंभीर है, हर एंगल से जांच हो रही है… मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल्स और गांव के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं… जल्द गिरफ्तारी होगी।”

समाज में उठते सवाल:

इस निर्मम हत्याकांड ने फिर से कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
किस वजह से एक पढ़ने-लिखने वाले 20 साल के युवक की इस तरह हत्या कर दी गई?
क्यों किसी ने उसे गांव के दरवाजे पर शव बनाकर छोड़ दिया?
क्या यह आपसी रंजिश है, या कोई और गहरी साजिश?

जवाब तलाश रही है पुलिस — और इंसाफ की राह देख रहे हैं परिजन।

Join us on:

Leave a Comment