रिपोर्ट अनमोल कुमार
शंखनाद सुपर 40 में : देश, विदेश और राज्यों से बड़ी खबरें
1 देश में 50% बिजली अब गैर-जीवाश्म ईंधन से,पीएम मोदी बोले:भारत ने 2030 से पहले ही हासिल की बड़ी सफलता
2 गौरतलब है कि भारत सरकार बिजली क्षमता गैर-जीवाश्म ईंधन स्रोतों से हासिल करने के लिए ढेरो कोशिशों पर जोर दे रही है। इसके लिए राष्ट्रीय सौर मिशन, पवन ऊर्जा परियोजनाएं,हाइड्रो और न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट्स, और हरित हाइड्रोजन मिशन जैसे कई कदम सरकार लगातार उठा रही है। ऐसे में भारत सरकार की यह उपलब्धि दिखाती है कि भारत न सिर्फ अपने पर्यावरणीय वादों को निभा रहा है,बल्कि दुनिया के सामने एक उदाहरण भी पेश कर रहा है
3 विदेश मंत्री एस.जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन एससीओ’ परिषद की बैठक के लिए चीन के दौरे पर हैं। मंगलवार 15 जुलाई,2025 को बैठक के दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मु्द्दा उठाया और कहा कि सदस्य देशों को ग्रुप के उद्देश्यों के प्रति सच्चा और आतंकवाद पर अडिग रुख अपनाए रखने की जरूरत है
4 जयशंकर बोले हम ऐसे समय में मिल रहे हैं जब अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में काफी अव्यवस्था फैली हुई है। हमले पिछले कुछ सालों में संघर्ष,प्रतिस्पर्धा और दबाव देखा है। आर्थिक अस्थिरता भी स्पष्ट रूप से बढ़ रही है। हमारे सामने वैश्विक व्यवस्था को स्थिर करने,विभिन्न आयामों को जोखिम मुक्त करने की चुनौती है और इन सबके जरिए उन दीर्घकालिक चुनौतियों का समाधान करना है जो सामूहिक हितों के लिए खतरा हैं
5 सर्कस चला रहे हैं विदेश मंत्री,चीन में शी जिनपिंग से एस जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज
6 शुभांशु का शोध:अंतरिक्ष से धरती तक मानव जीवन को नया आयाम देगा;चंद्रमा-मंगल जैसे अभियानों की तैयार होगी नींव
7 ऑपरेशन सिंदूर से लेकर SIR तक…मॉनसून सत्र में कांग्रेस की बड़ी तैयारी, सहयोगियों के साथ सरकार को घेरने की रणनीति
8 उत्तराखंड में 150 मीटर गहरी खाई में गिरी जीप, पिथौरागढ़ में बच्ची समेत 8 की मौत,13 लोग सवार थे
9 दिल्ली के जगतपुरी में आग,2 लोगों की मौत,दो घायल,6 लोगों को बचाया गया;पड़ोसी बोला:घर में पावर बैंक की फैक्ट्री थी
10 ट्रम्प बोले:US को इंडियन मार्केट में पहुंच मिलने वाली है,ट्रेड डील पर बातचीत चल रही;इंडोनेशिया पर 19% टैरिफ लगाया
11 व्हाइट हाउस में सुरक्षा चूक,लॉकडाउन लगाया गया,किसी ने सेफ्टी फेंस के ऊपर से फोन फेंका;घटना के वक्त ट्रम्प व्हाइट हाउस में ही थे
12 पहाड़ से मैदान तक पानी ही पानी;राजस्थान सहित मध्य और पूर्वी भारत में दो-तीन दिन बारिश का अलर्ट
13 निमिषा प्रिया को भारत सरकार के दखल से मिली राहत,टल गई सजा-ए-मौत
14 ब्रह्मोस से भी बड़ा धमाका,भारत ने बनाई 8 MAC वाली मिसाइल,इसके आगे S-500 फेल
15 धरती पर वापस लौटे शुभांशु शुक्ला,PM मोदी ने किया स्वागत,कहा:भारत का गर्व हैं आप
16 किसी दलित को भेज देते,कांग्रेस नेता को शुभांशु शुक्ला के स्पेस जाने पर आपत्ति
17 अजमेर में मचा बवाल, मीट शॉप में चले ताबड़तोड़ चाकू,2 युवकों को काट डाला, तनाव
18 22 दिन तक मृत बच्चे का इलाज करते रहे डॉक्टर, अस्पताल ने वसूले लाखों; माता-पिता ने बेचा घर और गहने
19 बर्दाश्त नहीं करेंगे आतंकवाद,SCO में जयशंकर ने चीन के सामने ही पाक को लताड़ा
20 गूगल,यूट्यूब से हत्या के तरीके ढूंढकर पति का मर्डर,पत्नी ने क्राइम सीरियल के 100 एपिसोड देखे,नोट्स बनाए;पूरे घर में CCTV लगवाए
21 कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म पर SC में सुनवाई,बैन लगाने के लिए एक आरोपी ने याचिका लगाई,कहा:ट्रायल प्रभावित हो सकता है
22 हरियाणा की नाबालिग छांगुर बाबा के चंगुल में फंसी,बोली:पहले रेप,फिर स्पा सेंटर में देह व्यापार कराया;अश्लील VIDEO दिखाकर डराते थे
23 Bihar:अब तक 83.66% वोटरों का डाटा कन्फर्म,व्हाट्सऐप से भी भेजा जा सकता है फॉर्म,1 अगस्त को आएगी ड्राफ्ट लिस्ट
24 JMM का ऑफिसियल सोशल मीडिया हैंडल एक्स’ हुआ रिकवर,हेमंत सोरेन ने दिए थे जांच के आदेश
25 Pithoragarh Accident:उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भीषण हादसा, गहरी खाई में टैक्सी गिरने से 8 की मौत,चार घायल
26 बालासोर मामले पर बढ़ी सियासी गर्मी,कांग्रेस का 17 जुलाई को ओडिशा बंद’ का ऐलान,बीजेडी भी भड़की
27 टेस्ला का भारत में पहला शोरूम ओपन,अमेरिका के मुकाबले कार खरीदना होगा महंगा
28 सत्यजीत रे के पैतृक घर को बचाने आगे आया भारत, बांग्लादेश से सहयोग की अपील
29 कांगड़ा में पैराग्लाइडिंग कंपनी और पायलट को नोटिस,बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही,दो दिन पहले हुई थी गुजरात के टूरिस्ट की मौत
30 हो गया पूरी तरह साफ… रोहित-विराट खेलेंगे 2027 का वर्ल्ड कप? बीसीसीआई ने कर दिया खुलासा
31 हरदोई:चाइल्ड हॉस्पिटल में लगी भीषण आग,अबतक दो दर्जन से अधिक बच्चों को निकाला गया
32 उत्तराखंड पंचायत चुनाव के मद्देनजर 24 और 28 जुलाई को बंद रहेगी नेपाल-भारत सीमा
33 फौजा सिंह हिट एंड रन केस:आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
34 मराठी भाषा को लेकर नागपुर के यूनियन बैंक में MNS कार्यकर्ताओं का हंगामा,पुलिस ने हिरासत में लिया
35 अभिनेता रवि तेजा के पिता राजगोपाल राजू का निधन
36 PM धन-धान्य कृषि योजना के लिए 24 और ग्रीन एनर्जी पर 27 हजार करोड़ खर्च करेगी सरकार
37 केरल फिल्म पॉलिसी कॉन्क्लेव 2 और 3 अगस्त को तिरुवनंतपुरम में आयोजित किया जाएगा
38 धर्म परिवर्तन के खिलाफ बने कानून को चुनौती देने वाली याचिका पर SC ने UP सरकार को जारी किया नोटिस
39 झारखंड:बोकारो में कोबरा जवानों की माओवादियों संग मुठभेड़,एक माओवादी मारा गया
40 सीएम नीतीश कुमार ने स्कूल में खाली शिक्षक के पदों को तुरंत भरने के लिए निर्देश जारी किया




