रिपोर्ट- संतोष तिवारी
:राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने कहा कानून से बड़ा कोई नहीं।वकीलों में संवेदनशीलता के साथ कमजोर व्यक्ति का आवाज होना चाहिए।
कानून का जो बुनियादी उद्देश्य है आप चाहे जितने भी बड़े बन जाइए, कानून आपके ऊपर है। केवल अध्ययन से नहीं बल्कि आपके व्यवहार, काम और बातों से लोगों में चेतना होना चाहिए। यह बातें बिहार के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खां ने मुज़फ्फरपुर जिला के श्री कृष्ण जुबली विधि लॉ कॉलेज के एकेडमिक ब्लॉक वन का मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खां ने यह भी कहा कि वकीलों में संवेदनशीलता के साथ कमजोर व्यक्ति के लिए आवाज होना चाहिए।वकीलों को अपने बोलने की कला पर जरूर ध्यान देना चाहिए।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बी आर ए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद्र राय ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि केवल मुकदमा जितना ही महत्वपूर्ण नहीं होना चाहिए बल्कि न्याय दिलाना महत्वपूर्ण होना चाहिए। यह पूरी कोशिश होनी चाहिए की कोई दोषी छूट न और किसी निर्दोष को सजा ना मिले।
कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा प्रथम स्थान पाए प्रि एलएलबी के दो और एलएलबी के दो छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रशस्ति पत्र और लॉ डिक्शनरी भेंट की गई।उससे पूर्व कॉलेज में वृक्षारोपण के साथ पूर्व मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री व कॉलेज के संस्थापक एलपी शाही के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर विधायक रश्मि वर्मा, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह, मेयर निर्मला साहू, डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी सुशील कुमार समेत गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे
बाइट:आरिफ मोहम्मद खां, राज्यपाल, बिहार
बाइट: प्रोफेसर दिनेश चंद्र राय, कुलपति, बी आर ए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर




