रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
अवैध नशीले पदार्थों के विरुद्ध 48 वीं वाहिनी एस एस बी ने किया बड़ी कार्रवाई गांजा, नशे की गोलियां व कफ सिरप किया जब्त
मधुबनी जिले से लगने वाली भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी की बातें निकल कर सामने आती रही है। वही इस तरह के अबैध्द गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर सशस्त्र सीमा बल के सतर्क जवानों द्वारा लगातार कार्रवाई के दौरान नशीले पदार्थ सहित नशीले पदार्थ के कारोबारी के विरुद्ध कार्रवाई किया जाता रहा है। ऐसे ही एक और प्रभावशाली कार्रवाई को एस एस बी द्वारा अंजाम दिया गया है। 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ‘जी’ कम्पनी, सीमा चौकी कमला के जवानों द्वारा एक विशेष छापेमारी अभियान के तहत बड़ी मात्रा में अवैध नशीले पदार्थ बरामद किए गए है।
यह कार्रवाई सीमा स्तम्भ संख्या 270/13 से लगभग 1 किलोमीटर अंदर भारत की ओर, भेलवा चौक, जयनगर, जिला मधुबनी (बिहार) में दिन के 12:00 बजे से 04 :43 बजे तक की गई।
जब्त किए गए गांजा 350 ग्राम।
ओनरेक्स कफ सिरप 12 बोतल। नाइट्राजेपम टैबलेट – 90 पीस, 09 पत्ते × 10 पीस।
यह सभी सामान संदिग्ध परिस्थितियों में भारत की सीमा के भीतर एकत्रित किए गए थे और प्रथम दृष्टया भारत से भारत के अंदर तस्करी की कोशिश प्रतीत होती है।
कार्रवाई के दौरान कोई गिरफ्तारी नहीं हुई तथा सभी जब्त सामानों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया हेतु स्थानीय थाना जयनगर को सुपुर्द कर दिया गया हैं।
इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली टीम को उप-कमांडेंट विवेक ओझा द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर किया गया था।
48 वीं वाहिनी के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने समवाय के समस्त जवानों की तत्परता की सराहना करते हुए कहा है कि सीमा क्षेत्र को नशे के अवैध व्यापार से मुक्त रखना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। जवानों की सतर्कता और प्रतिबद्धता के कारण इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर समय रहते अंकुश लगाया जा रहा है।
उन्होंने यह भी दोहराया कि भविष्य में भी ऐसे प्रयासों को और अधिक प्रभावी ढंग से जारी रखा जाएगा ताकि सीमावर्ती क्षेत्र सुरक्षित एवं मादक पदार्थ मुक्त बने।




