वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में पीएचडी परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न!

SHARE:

रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय

परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में परीक्षार्थियों का चला सर्च अभियान

परीक्षा केंद्रों पर लगे थे, जैमर

परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों का कराया गया वीडियोग्राफी

आरा/वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) 2024-24 की परीक्षा मंगलवार को मुख्यालय स्थित चार केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में हुई। विवि प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्रों पर जिला मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में परीक्षार्थियों का गेट पर सर्च ऑपरेशन किया गया।जिसके पास से कुछ भी मिलता, उसे वहीं निकवा दिया जाता।बहुत सारे परीक्षार्थियों का मोबाइल एवं डिवाइस पकड़ा, उसे बाहर रख अंदर जाने दिया जा रहा था। बता दें कि आरा मुख्यालय में ली गयी पीएचडी प्रवेश परीक्षा पर सबकी नजर थी। किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किया गया था। पीएचडी प्रवेश परीक्षा में जिला प्रशासन का भी सहयोग मिला। सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। जबकि विवि की ओर से आब्जर्वर तैनात किये गये थे। उड़नदस्ता टीम ने केंद्रों का औचक निरीक्षण भी किया। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवर इमाम, प्रॉक्टर डॉ लाल बाबू ने एक साथ कई सभी केंद्रों का जायजा लिया

 पीएचडी प्रवेश परीक्षा में विभिन्न विषयों मे 3200  परीक्षार्थी शामिल होने थे, परन्तु कितने परीक्षार्थी शामिल हुए इसकी आंकड़ा नहीं मिल पाई थी। बता दें कि गहन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को इंट्री दी गयी। मुख्य द्वार पर ही सघन जांच की गयी। इधर, परीक्षा हॉल में भी कई बार केन्द्राधीक्षकों ने भ्रमण किया। कुलपति प्रो शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी के निर्देश पर प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ आभा सिंह और डॉ मीना कुमारी कदाचार मुक्त परीक्षा को ले सख्त दिखे। कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को ले आवश्यक गाइड लाइन जारी किया गया था। केन्द्रों पर जैमर भी लगाये गये थे। साथ ही परीक्षा की वीडियोग्राफी भी करायी गयी।

दो पालियों में ली गयी, परीक्षा

पीएचडी प्रवेश परीक्षा एचडी जैन कॉलेज, महाराजा कॉलेज एसबी कॉलेज और एमएम महिला कॉलेज केंद्र पर में ली गयी। पेपर सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक पहला पेपर और जबकि दोपहर एक बजे से तीन बजे तक दूसरे पेपर की परीक्षा ली गई। पहली पाली में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गये थे, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा में विषय के अनुसार

 वीसी ने जिला प्रशासन के प्रति जताया आभार

शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा में जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला। इसके लिए वीसी प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने इसके लिए जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया,  और एसपी मिस्टर राज के प्रति आभार जताया है। साथ ही कदाचारमुक्त परीक्षा लेने के लिए केन्द्राधीक्षक, वीक्षकों और कर्मियों को बधाई दी है। इधर, सीनेट सदस्य संतोष तिवारी, पूर्व सीनेटर अजय कुमार तिवारी मुनमुन सहित अन्य ने शांतिपूर्ण परीक्षा पर वीसी के साथ साथ परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवर इमाम को बधाई दी है।

Join us on:

Leave a Comment