कांग्रेस ने माय बहीन मान योजना के तहत सैकड़ों महिलाओं का करवाया पंजीकरण

SHARE:

रिपोर्ट- बिकास कुमार

सहरसा :- बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार प्रदेश प्रतिनिधि मजनू हैदर अली कैश की अध्यक्षता में सहरसा बस्ती वार्ड नमबर 28 में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के प्रवेक्षक मनोज गौतम की उपस्थिति में माय बहीन मान योजना के तहत सैकड़ों महिलाओं ने पंजीकरण कराया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रवेक्षक मनोज गौतम ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है वही करती है कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो बिहार की जनता के लिये इस योजना के अलावे अन्य योजनाएँ भी लागू करेंगी।बिहार के चुनाव में मोदीजी और एनडीए के नेता आकर रंग विरंगी घोषणा करेंगें लेकिन वो अन्य प्रदेशों की तरह कभी भी पूरा नहीं करेंगें और बिहार की घोषणा भी जुमला साबित होगा।प्रदेश प्रतिनिधि मजनू हैदर कैश ने कहा कि – हमारी सरकार यानी महागठबंधन की सरकार बनती है तो 200 यूनिट विजली,सिनियर सिटीजन को 1500 की राशि समेत बड़े पैमाने पर बेरोजगारों को गारंटी के साथ नौकरी देने का भी काम करेंगी।जैसे अभी कांग्रेस की सरकार तेलंगाना, कर्नाटक, झारखंड आदि में दे रहीं है। इसलिये आप तमाम महिलाओं को फार्म भरने के लिए आगे आना चाहिये ताकि आप सब को लाभ मिल सके।कार्यक्रम में — पूर्व जिला उपाध्यक्ष बद्री प्रसाद यादव,पूर्व मुखिया एवं वाड पार्षद मो ज़की आलम, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष अख़तर सिद्दीक़ी, विधानसभा अध्यक्ष भाई अब्दुल बासित सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Join us on:

Leave a Comment