रिपोर्ट- बिकास कुमार
सहरसा :- गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ नें मंगलवार को रेल संपति चुराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा।रेल सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार के निर्देशन पर उप निरीक्षक संतोष कुमार सुमन साथ उप निरीक्षक सुजीत कुमार मिश्र, प्रधान आरक्षी विरेन्द्र कुमार सभी रेसुब/पोस्ट/सहरसा गस्त व आपराधिक गतिविधि निगरानी हेतु यार्ड, वाशिंग पीट के तरफ प्रस्थान किया। आपराधिक गतिविधि निगरानी के दौरान वाशिंग पीट, यार्ड ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षी संतोष कुमार झा यार्ड में मिले जिनको साथ लेकर आपराधिक गतिविधि निगरानी कर रहा था। इसी क्रम में सहायक उप निरीक्षक आकाश रंजन कुमार एवं देव शंकर सिंह भी गस्त करते हुए मिले। सभी यार्ड में गहन निगरानी कर रहे थे। इसी दौरान सहरसा-मधेपुरा रेल लाईन से पूरब व पश्चिम बिजली पोल संख्या 1165-1163 के बीच देखा गया कि मधेपुरा वाली लाईन से पश्चिम वाली लाईन पर खड़ी कोच के पास 01 व्यक्ति मोटर साईकिल खड़ा कर उसपर कुछ वजनी सामान लोड करने का प्रयास कर रहा है तथा 01 व्यक्ति को लाईन से पूरब झाड़ी में देखा गया। सभी सतर्क होते हुए अपने-आप को छिपाते हुए उसके तरफ बढ़े तो देखे कि झाड़ी वाला व्यक्ति प्लास्टिक की बोरी में रखा कुछ वजनी सामान लेकर यार्ड में खड़े मोटर साईकिल के तरफ आ रहा है। सभी मोटर साईकिल के पास पहुँचे वहाँ पर खड़ा व्यक्ति देखकर भागने लगा। जिसे घेरकर पकड़ लिया गया तथा प्रधान आरक्षी संतोष कुमार झा व आकाश रंजन कुमार उक्त व्यक्ति को पकड़ कर रखने हेतु आदेश देकर सभी झाडी के पास वाला व्यक्ति मधेपुरा लाईन से सटे पूरब जो एक सफेद प्लास्टिक की बोरी को फेंक कर भागा था। उसका पीछा किये परन्तु वह यार्ड के बगल के गली मोहल्ले का फायदा उठाकर कहीं छिप गया। जिसकी पहचान बिपीन कुमार, पिता-बिजेन्द्र शर्मा, सा०-बटराहा, वार्ड सं0-26/35, थाना-सदर, जिला-सहरसा के रुप में किया गया। बाद वापस आकर यार्ड में खड़े मोटर साईकिल व पकड़े गए व्यक्ति व स्टाफ के पास पहुँच कर मोटर साईकिल BR-19IV-0244 के पास रखे 02 बोरियों के संबंध में पकड़े गये व्यक्ति से उसका नाम पता पुछा गया तो उसने अपना नाम मो मनोवर उम्र 18 वर्ष, पे०-मो० जमशेद, सा०-बटराहा, वार्ड सं0-26, थाना-सदर, जिला-सहरसा बताया तथा उसके द्वारा बताया गया कि मैं अपने साथी के साथ यार्ड में खड़ी लाल रंग के पुराना कोच से बैट्री चूराया हूँ। जिसमें कुछ बैट्री फूट गया है। जिसे लाकर लोड करने हेतु रखा था। मेरा साथी बिपिन बताया कि 22-23 दिन पहले वाशिंग पीट में खड़ी कोच से तार चूराया था जिसे छुपाकर यहीं झाड़ी में रखा था जिसे निकालकर ला रहा हूँ। बाद तीनों बोरियों को पकड़े गए व्यक्ति मो० मनोवर से खोलवाकर चेक किया गया तो एक बोरी में 02 अदद ड्राई सेल बैट्री रेल कोच में लगने वाला एवं दूसरी बोरी में छः अदद ड्राई सेल बैट्री का टूटा कवर एवं उसका प्लेट टूटे हालत में 40 टूकड़ा में पाया गया एवं विपिन कुमार द्वारा फेंके गये बोरी को भी मो० मनोवर से खुलवाकर चेक किया गया तो प्री कुलिंग वायर का टूकड़ा लगभग 30 मीटर पाया गया। उसके पास से पाये गये बोरी व उपरोक्त रेल सामान को उसी बोरी में रखवाकर मौके पर ही फर्द बरामदगी रेल सम्पत्ति सह जप्ती सूची बना कर समय 14.05 बजे समक्ष गवाहन जप्त किया एवं समय-14.25 बजे फर्द गिरफ्तारी सह जमा तलाशी तैयार कर कारण बताते हुए उसे गिरफ्तार किया गया।




