रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के सिरवारा में एक युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है। शव जहां मिला है, वे बेनीपट्टी थाना और सीतामढ़ी जिले के चौरौत थाना का सीमा पर स्थित है।
मृतक युवक के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक परिहार सीतामढ़ी का रहने बाला है। युवक का नाम रवि मंडल के रुप में बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि युवक को अपराधियो ने बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी है। युवक की आंख को निकाल लिया गया है। वही सिर के पीछे किसी भारी धारदार हथियार से हमला किया गया है। जिसके कारण खून उसके पीठ भाग में काफी मात्रा में लगा हुआ है।
उधर, शव मिलने की जानकारी होते ही चौरौत थाना की पुलिस भी मौके पर पहुँची। जहां मृतक के जेब से मोबाइल निकाला गया और उसके परिजनों को सूचना दी गयी। बताया जा रहा है कि शव मधुबनी सीमा में होने के कारण चौरौत थाना बेरंग वापस लौट गई है। फिलहाल, बेनीपट्टी थाना अवर निरीक्षक कंदन बास्की सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुँच चुके है। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है।
फिलहाल, मृतक के परिजन के नही पहुँच पाने के कारण हत्या का मूल कारण अबतक स्पस्ट नही हो पाया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।