जदयू ने मतदाता जागरूकता साईकिल रैली कार्यक्रम का किया आयोजन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अरविंद कुमार!

समस्तीपुर प्रदेश पार्टी द्वारा निदेशानुसार दिनांक 8 जुलाई 2025 को सुबह मतदाता जागरुकता हेतु प्रदेश के हर पंचायत/वार्ड में “साइकिल रैली” निकाली गई इस मौके पर जिला जदयू समस्तीपुर की सभी प्रखंडों में पंचायत स्तर पर मतदाता जागरूकता साईकिल रैली कार्यक्रम आयोजित हुआ एवं समस्तीपुर मुख्यालय में पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता साईकिल रैली जद यू कार्यलय लोहिया आश्रम से निकला गया नगर भ्रमण करते हुए कार्यक्रम को भारत-रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के स्मारक स्थल पर समाप्त किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी ने कहा कि विपक्षी दल के नेताओं के द्वारा जनता के बिच भ्रम को फैलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रहते कोई भी परिवार का संवैधानिक अधिकार नहीं छिन सकता है। जदयू का नारा है “देखो कोई छूटे नहीं फर्ज़ी कोई जुटे नहीं” “सत्यापन हम करायेगें मतदान को स्वच्छ बनायेगें ” आदि नारों के साथ जदयू समस्तीपुर के कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर “साइकिल रैली” को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाया।इस मौके पर जिला महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी सुबोध कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता अनस रिजवान, प्रखंड अध्यक्ष राजीव सिंह, बिरिया देवी ,अशरफी सहनी,दयानंद ठाकुर, तोहिद अंसारी, नरेंद्र भगत,मुकेश कुमार, संतोष साह, रविन्द्र ठाकुर, संजीत कुशवाहा,रजा अहमद, इंद्रजीत कुमार, सिंघेश्वर भगत, अरविंद कुशवाहा, जितेन्द्र बब्बलु, भरत भूषण, प्रेम कुमार, संजय महतो,मनोज कुमार, अमरजीत, रामकृपाल पंडित, हजारी साह,उदय शंकर,शुभकांत ठाकुर, कुंदन कर्ण,टुनटुन पौदार, विष्णुदेव, मिथलेश कुमार, गोविंद कुमार आदि मौजूद रहे

Leave a Comment

और पढ़ें