:- रवि शंकर अमित!
मंगलवार को माय भारत,पटना(युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, पूर्वी क्षेत्र अनुसंधान परिसर पटना में तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण (08- 10जुलाई 2025)‘फ्यूचर यूथ लीडर्स बूट कैंप” का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों को युवा संसद का अभ्यास, भारतीय शासन तंत्र की समझ, टीम बिल्डिंग एक्सरसाइज, डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता तथा जिलास्तरीय नेतृत्व कार्ययोजना की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती रेशमी कुमारी (उपमहापौर,पटना नगर निगम),राज्य निदेशक महेंद्र सिंह सिसोदिया उपस्थित रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ दिप प्रज्वलित कर किया गया। युवाओं को संबोधित करते हुए रेशमी कुमारी ने कहा कि युवा देश के भविष्य हैं। युवाओं को नेतृत्व कौशल, लोकतांत्रिक भागीदारी, संवाद क्षमता, वित्तीय और डिजिटल साक्षरता, और सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे आयामों में सशक्त बनाना। राज्य निदेशक ने बताया कि विकसित भारत-2047 की परिकल्पना को साकार करने में युवा नेताओं को अग्रणी भूमिका निभाने के लिए तैयार करना। साथ ही युवा सांसद कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें युवा विकसित भारत 2047 विषय पर अपनी राय रखेंगे एवं भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेंगे। सरकार के द्वारा युवाओं के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। माय भारत,पटना के उप निदेशक सूर्यकान्त कुमार ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि यह बूट कैंप केवल प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं है, यह युवाओं के सामुदायिक नेतृत्व की दिशा में पहला ठोस कदम है। पटना के सभी 23 प्रखंडों से चयनित कुल 35 युवा प्रतिभागी बूटकैंप में भाग ले रहे हैं, इनका चयन माय भारत पोर्टल से किया गया है। यह सभी युवा मण्डल, सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं। युवाओं को प्रशिक्षण ट्रैनर के द्वारा दिया जा रहा है जिसमें नूतन लोढ़ा,प्रीत कुमार एवं कई ट्रैनर के द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। मौके पर केदारनाथ सिंह(लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक, मिश्री लाल साह,अर्पणा बाला, बबलु कुमार, टुनटुन कुमार, बंशी कुमार उपस्थित रहें।