रिपोर्ट- अभिषेक कुमार
गया। बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के नगर प्रखंड अंतर्गत चाकंद बाजार स्थित महमूदाबाद गांव में 7 जुलाई को मुहर्रम के मौके पर पहुंचे विधायक मनोरमा देवी के पुत्र रॉकी यादव को ग्रामीणों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। गांव में मौजूद युवाओं ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की और वक्फ संपत्ति से जुड़े विवादित विधेयक को लेकर गहरी नाराजगी जताई।
स्थानीय युवाओं का कहना था कि जदयू ने जिस तरह वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया है, वह मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ है। उनका आरोप है कि यह बिल मुसलमानों की धार्मिक और सामाजिक संपत्तियों पर सरकार का दखल बढ़ाने की साजिश है, जिसे किसी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
जब इस मामले में जदयू विधायक मनोरमा देवी के सरकारी नंबर पर संपर्क किया गया, तो उनके प्रतिनिधियों की ओर से बताया गया कि विरोध जमीन विवाद को लेकर हुआ था। हालांकि, ग्रामीणों ने इस दावे को खारिज करते हुए स्पष्ट कहा कि विरोध सिर्फ और सिर्फ वक्फ कानून के समर्थन को लेकर किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि घटना का वीडियो भी मौजूद है, जिसमें युवा “काला कानून वापस लो” जैसे नारे लगाते साफ़ सुनाई दे रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि वे ऐसे किसी भी जनप्रतिनिधि को बर्दाश्त नहीं करेंगे, जो उनके धार्मिक अधिकारों और संपत्ति की सुरक्षा के खिलाफ खड़ा हो।
रॉकी यादव ने इस पूरे घटनाक्रम पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और विरोध होते ही कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए। हालांकि, प्रशासन और स्थानीय पुलिस की सतर्कता से स्थिति नियंत्रण में रही और कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।
रिपोर्ट अभिषेक कुमार
गया