रिपोर्ट- अमित कुमार
गोपाल खेमका के हत्यारे जल्द सलाखों के पीछे होंगे यह दावा DGP विनय कुमार ने किया है इन्होंने बताया की लगभग बारह लोग को हिरासत में लेकर पटना पुलिस पूछताछ कर रही है हत्याकांड में शामिल एक भी अपराधी बचेगा नहीं सारे पहलुओं पर पुलिस कर रही है जांच जेल से कनेक्शन के सवाल पर DGP विनय कुमार का बयान SOP के तहत जेल में बंद अपराधियों से पुलिस करती है पूछताछ उसी SOP के तहत जेल में बंद कुख्यात अपराधियों से पुलिस ने की थी पूछताछ वही मुहर्रम के दौरान कटिहार और दरभंगा में हुए उपद्रव झड़प मामले पर DGP विनय कुमार ने बायन जारी किया है इन्होंने कहा कि पुलिस ने हालत को काबू में कर लिया है सारे ताजिया को पहलाम किया गया है उपद्रव और झड़प करने वाले युवकों को CCTV और वीडियो फुटेज के माध्यम से चिन्हित कर कड़े कानूनी करवाई की जाएगी ।
बाइट _ विनय कुमार , DGP बिहार