रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मोहर्रम को लेकर मधुबनी जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मोहर्रम के मद्देनज़र जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। एसपी योगेंद्र कुमार की अगुवाई में शहर के प्रमुख इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस मार्च का उद्देश्य लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा करना और किसी भी प्रकार की अफवाह या शरारती तत्वों से निपटने का संदेश देना है। ये फ्लैग मार्च शहर के संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों से होते हुए सहर के विभिन्न सरको से गुजरा। फ्लैग मार्च में सदर एसडीएम, सदर डीएसपी, डीएसपी मुख्यालय,सीओ और नगर थानाध्यक्ष के साथ कई पुलिस जवानों की मौजूदगी रही। इस मौके पर एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि हमारा मकसद है मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्वक और सौहार्द के साथ मनाया जाए। इस दौरान असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वही प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों से आम लोगों में भी संतोष दिखाई दे रहा है। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन के प्रयासों की सराहना की और शांति बनाए रखने की अपील किया है।




