कटाव से बचने के लिए ग्रामीण खुद उजाड़ रहे अपना आशियाना, दर्जनों घर नदी में विलीन!

SHARE:

रिपोर्ट- बिकास कुमार

कोसी नदी के कटाव से दर्जनों घर नदी में हुआ विलीन

  • कटाव से बचने के लिए ग्रामीण खुद उजाड़ रहे अपना आशियाना
  • घरों के कटाव की नहीं बल्कि तटबंध की सुरक्षा की जिमेवारी बता रहे अधिकारी

सहरसा :- जिले में कोसी नदी अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। जबकि अभी मानसून की शुरुआत ही हुई है। ऐसे में कोसी नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है। कोसी नदी जब उफनाती है। तब उसके पूर्वी और पश्चिमी तटबंध के अंदर बसे ग्रामीण लोगों को बाढ़ का दंश झेलना पड़ता है। फिर जब नदी का जल स्तर घटता है। तो फिर कटाव का सामना करना पड़ता है।
इन दिनों कोसी नदी में हो रहे कटाव से तटबंध के बीच बसे सैकड़ों घर विलीन हो गए है। जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड़ के घोघसम गांव में कोशी नदी का कटाव भयावह रूप ले लिया है। जिसके जद में आकर तीन दर्जन से अधिक घर नदी में विलीन हो गया है। साथ ही चार से पांच दर्जन घर अभी भी कोसी नदी के मुहाने पर खड़ी है। जो कभी भी नदी में विलीन हो सकती है।

ऐसे में कटाव से बचने के लिए स्थानीय लोग अपना आशियाना खुद से उजाड़ने में लगे हुए दिख रहे थे। वही उनकी पीड़ा से जल संसाधन विभाग के अधिकारी को कोई मतलब नहीं दिख रहा था। वे घर के नदी में समाए जाने की मसले से पल्ला झाड़ लिया। उन्होंने अपनी जिम्मेवारी तटबंध की सुरक्षा को बताया था। जबकि वे कटाव स्थल का निरीक्षण करने जा रहे थे।

हालांकि कोसी नदी के कटाव से बचाव के लिए फ्लड फाइटिंग का कार्य जल संसाधन विभाग द्वारा किया जाता है। लेकिन जब जल संसाधन विभाग ही अपनी जिम्मेवारी से खुद भागे, तो कटाव पीड़ित तो भगवान भरोसे ही खुद को महसूस कर रहे है।
जल संसाधन विभाग के एसडीओ प्रवेश कुमार और जूनियर इंजीनियर मणिकांत कुमार ने बताया कि वे बयान देने को अधिकृत नहीं हैं। वरीय पदाधिकारी ही कुछ बता सकते है। उन्हें सिर्फ स्थल निरीक्षण करना है। जिसके लिए उन्हें भेजा गया है। उनका मुख्य कार्य तटबंध की सुरक्षा करना है। न की किसी के घर को कटने से बचाना है।
हालांकि उन्होंने बताया कि लोगों के घर का कोसी नदी में विलीन होने की सूचना जिले के वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है। उनके द्वारा ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।
लेकिन सावल उठता है तटबंध की सुरक्षा करना उनकी जिम्मेवारी है। इस बात को मानते है। तो फिर फ्लड फाइटिंग कर कटाव रोकने की जिम्मेवारी किसकी है।

Join us on:

Leave a Comment