मोहर्रम को लेकर बिहार पुलिस सतर्क, सात कंपनी केंद्रीय बल तैनात – DGP.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार

मोहर्रम को लेकर बिहार पुलिस सतर्क, सात कंपनी केंद्रीय बल तैनात – DGP विनय कुमार का बयान
रीत लाल यादव की पत्नी को सुरक्षा दी गई है – DGP ने जताया भरोसा

“बड़ी खबर बिहार से है, जहां मोहर्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। खुद बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने मोहर्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो।”

DGP विनय कुमार का बयान – क्या कहा उन्होंने?

“हम मोहर्रम को लेकर पूरी तरह तैयार हैं। राज्यभर के सभी थानों को अलर्ट पर रखा गया है। सात कंपनियों के केंद्रीय बल के साथ-साथ अतिरिक्त बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। हम जॉइंट ऑर्डर निकाल रहे हैं और संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार निगरानी की जा रही है।”

रीत लाल यादव की पत्नी को लेकर क्या बोले DGP?

जब पत्रकारों ने रीत लाल यादव की पत्नी द्वारा दी गई जान से मारने की आशंका पर सवाल पूछा तो DGP विनय कुमार ने कहा –
“ऐसा नहीं है, उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। उनकी सुरक्षा के लिए हमने उचित कदम उठाए हैं।”

“तो बिहार पुलिस पूरी तरह चौकस है, मोहर्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही रीत लाल यादव की पत्नी की सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन गंभीर है। देखना होगा कि आने वाले दिन शांति और सौहार्द के साथ गुजरते हैं या नहीं। आगे की हर अपडेट हम आपको सबसे पहले देंगे।”

बाइट – DGP विनय कुमार

Leave a Comment

और पढ़ें