तेजस्वी यादव ने दिव्यांगों के लिए स्वतंत्र मंत्रालय व आयोग की घोषणा की।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार!

दिव्यांगों से खचाखच भरे बापू सभागार में बोले तेजस्वी यादव – “हर स्तर पर मिलेगा सहयोग”

“बिहार की राजनीति में इस वक्त की सबसे बड़ी खबर — पटना के बापू सभागार में दिव्यांग अधिकार सम्मेलन के दौरान तेजस्वी यादव ने दिव्यांग समुदाय के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर दिव्यांगों के लिए अलग मंत्रालय, बढ़ी पेंशन, महिलाओं को आर्थिक सहायता और मुफ्त बिजली जैसी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। साथ ही, सरकार पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने इसे ‘नाकारा व्यवस्था’ बताया।”

तेजस्वी यादव ने दिव्यांगों के लिए स्वतंत्र मंत्रालय व आयोग की घोषणा की।

पेंशन ₹1,500, महिलाओं को ₹2,500 सहायता, ₹500 में सिलेंडर, 200 यूनिट बिजली मुफ्त।

हर अस्पताल में दिव्यांगों के लिए आरक्षित बेड, शिक्षा व कौशल विकास की व्यवस्था।

सरकार पर तीखा हमला:

“सरकार खटारा, सिस्टम नाकारा, मुख्यमंत्री थका-हारा, दिव्यांग फिर रहा मारा-मारा”

सम्मेलन में हजारों दिव्यांगों की मौजूदगी और जनसमर्थन जुटाने की अपील।

Leave a Comment

और पढ़ें