मारवाड़ी युवा एवं संस्कृति शाखा नें डॉक्टर एवं सीए को किया सम्मानित!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- बिकास कुमार

समाज के प्रति सेवा व समर्पण के कारण भगवान है डॉक्टर्स : आदित्य मित्तल

सहरसा :- आज डॉक्टर्स और सीए डे पर मारवाड़ी युवा मंच और मारवाड़ी युवा मंच संस्कृति शाखा द्वारा शहर के डॉक्टर्स और सीए को सम्मानित किया गया ।इस मौके पर शहर के डॉक्टर्स में डॉ अभिषेक कुणाल ,डॉ अर्चना स्नेहा,डॉ ब्रजेन्द्र देव,डॉ विनीता शर्मा ,डॉ कल्याणी सिंह,डॉ सीमा झा,डॉ जयंत आशीष,डॉ रवींद्र शर्मा, डॉ प्रहलाद,डॉ आलिया प्रवीण ,डॉ करुणा शंकर,डॉ विजय शंकर और शहर के सी ए दीक्षित खेतान,आशीष परसूरामपुरिया को सम्मानित किया ।इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों द्वारा उनके क्लिनिक पर जा कर उन्हें दुपट्टा उढ़ा कर सम्मानित किया । इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आदित्य मित्तल ने बताया कि हर वर्ष 1 जुलाई का दिन भारत में नेशनल डॉक्टर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। आज का दिन डॉक्टरों और उनके पेशे को सलाम करने का दिन है। इस दिन लोग डॉक्टर्स के काम और उनके सम्मान में उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। समाज के प्रति उनकी सेवा व समर्पण के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं।कोरोना महामारी के दौरान डॉक्टर बिना अपनी जान की परवाह किए दिन-रात मरीजों की सेवा में जुटे रहे। ये डॉक्टर्स का हमारे जीवन और समाज में उनकी महत्वता को दर्शाता है ।मारवाड़ी युवा मंच के उपाध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने बताया कि चार्टर्ड एकाउंटेंट्स (सीए) भारत की अर्थव्यवस्था के अभिन्न अंग हैं। वे व्यवसायों को वित्तीय रूप से स्वस्थ और अनुपालन करने में मदद करते हैं।आज 1 जुलाई 2024 को चार्टर्ड एकाउंटेंट्स डे की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ है।मारवाड़ी युवा मंच इस दिन इन पेशेवरों के महत्वपूर्ण योगदान को सम्मानित करता है।इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच संस्कृति शाखा की अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल ने बताया की आज हम राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाते हैं, जो डॉक्टरों के अविश्वसनीय कार्य और उपचार के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता का सम्मान करने का दिन है।डॉक्टर सिर्फ चिकित्सा पेशेवर नहीं हैं; वे हमारे स्वास्थ्य के संरक्षक हैं, तथा जरूरतमंदों को देखभाल, आराम और आशा प्रदान करते हैं। इस कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच और मारवाड़ी युवा मंच संस्कृति शाखा के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Leave a Comment

और पढ़ें