38 पीड़ित परिवारों को मिला आपदा राहत का चेक, पीड़ित बोले,मिलना चाहिए स्थायी मकान!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- निभाष मोदी!

गोविंदपुर पंचायत के 38 पीड़ित परिवारों को मिला आपदा राहत का चेक, पीड़ित बोले—मिलना चाहिए स्थायी मकान

भागलपुर पीरपैंती प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत में आगजनी से प्रभावित 38 परिवारों को आपदा राहत मद से मुआवजे के रूप में 12-12 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। चेक वितरण का कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें प्रखंड प्रमुख रश्मि कुमारी, अंचलाधिकारी मनोहर कुमार, स्थानीय विधायक के प्रतिनिधि सोनू कुमार और आलोक कुमार ने पीड़ितों को चेक सौंपा हालांकि चेक मिलने के बाद भी पीड़ित परिवारों में आक्रोश देखने को मिला पीड़ितों ने कहा कि दो महीने पहले उनके घरों में आग लग गई थी, जिससे जीवन भर की कमाई जलकर खाक हो गई उन्होंने बताया कि हादसे के दो दिन तक प्रशासन ने खिचड़ी खिलाई और फिर कोई सहायता नहीं मिली। अब दो महीने बाद मात्र 12 हजार रुपये का चेक दिया गया है, जिससे कुछ भी संभव नहीं है।एक पीड़ित ने कहा, हमारे पास न रहने को घर है, न बिछावन, न कपड़ा सरकार से निवेदन है कि हमें मुआवजे के साथ-साथ स्थायी आवास भी दिया जाए वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आगे की सहायता के लिए वरीय पदाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी और पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा

बाइट — राजपति यादव आपदा पिडीत

Leave a Comment

और पढ़ें