रिपोर्ट- निभाष मोदी
भागलपुर डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने पीरपैंती प्रखंड के मानिकपुर पंचायत स्थित जिक्छो पोखर के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और प्रगति की गहन समीक्षा की।निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाए तथा गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से भी संवाद स्थापित कर निर्माण कार्य को लेकर उनकी राय और मांगों को सुनीं डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि तीन माह पूर्व जब यहां पर आए थे तो ये एक तालाब में गंदा पानी और खाली मैदान था खाई भी काफी गहरा हुआ करता था जिससे आए दिन दुर्घटना की संभावना रहती थी अब इसका सौंदर्यकरण कराया जा रहा है,इसको प्रति माह साफ सफाई करने का निर्देश दिया गया है पूरा पोखर में पक्का घाट बनाने का कार्य किया जा रहा है है,जिसे की छठ पर्व में लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो बाहर से भी आने वाली लोग बैठकर सुंदर नजारा का लुप्त उठा सकते हैं लोगो की सुविधा के लिए शौचालय, कपड़े बदलने वाली कमरा इसके साथ सीढ़ी सहित अन्य उपयोगकरण चीजों का निर्माण कराया है आगे भी निर्माण कार्य जारी रहेगा कुछ घरों का नाले की पानी आ रहा है,इसको भी ठीक कराया जायेगा भविष्य में अगर ग्राम पंचायत चाहे तो इसमें हमलोग इसमें बोट का सुविधा उपलब्ध करा देंगे जो उक्त राशि आएगी उसको ग्राम पंचायत निधि में खर्च करेंगे
बाइट — प्रदीप कुमार सिंह डीडीसी भागलपुर