रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
ड्राइवर के बहादुरी के कारण नकाबपोश किडनैपर से बचा चिकित्सक पुत्र
चालक के आवेदन पर दर्ज हुआ प्राथमिकी, एसपी ने डीएसपी के नेतृत्व में गठित किया टीम
– मधुबनी जिले के झंझारपुर मे मशहूर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सत्यदेव के पुत्र का सुबह झंझारपुर डीएवी स्कूल के सामने नकाबपोश कीडनैपर के द्वारा कीडनैप करने के लिए जैसे ही पांचवी क्लास में पढ़ने वाले कार्तिक को उठाया चालक की नजर इस घटना पर परी तो बिना देर किए कीडनैपर पर टूट पड़ा और बच्चों को उस के चंगुल से छुड़ा लिया। इस दौरान चालक का कीडनैपर के साथ हाथापाई भी हुई। घटना में चालक को चोटें भी आई है। इधर बढ़ते भीड़ को देख कर कीडनैपर मौके से भाग निकला। वारदात के वक्त कुल चार कीडनैपर को लोगो ने देखा। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आर एस थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। झंझारपुर डीएसपी सुबोध कुमार सिंन्हा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुटे हुए हैं।
झंझारपुर डीएसपी ने वहां मौजूद लोगों के अलावे डॉक्टर सत्यदेव के चालक राजू कामत से भी बारीकी से पूछताछ किया और जल्द ही किडनेपर गेंग में सामिल बदमाशों को गिरफ्तार करने की बात कही है। इधर चालक राजू कामत के बयान पर आर एस थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। पुलिस को दिये आवेदन में राजू ने बताया है कि हमेशा के तरह वे चार चक्का वाहन से कार्तिक को डीएवी स्कूल छोड़ने गए थे। वे जैसे ही गाड़ी का गेट खोले बच्चा स्कूल की ओर जाने लगा तो देखा कि पहले से घात लगाए बदमाशों ने कार्तिक का अपहरण कर उन्हें जबरदस्ती उठा ले जाने लगा। जिसे देख कर चालक राजू ने बहादुरी दिखाते हुए किडनैपर से हाथापाई करने लगा। शोर गुल एवं हाथापाई देख कर तब तक लोगो की भीड़ जुटने लगी। इस बीच मौके का फायदा उठाकर कीडनैपर भाग निकला।
मधुबनी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। झंझारपुर डीएसपी सुबोध कुमार सिंहा के नेतृत्व में जांच टीम गठित किया गया है। जल्द ही कीडनैपर पुलिस के गिरफ्त में होगा।