रिपोर्ट- अमित कुमार!
वक्फ बिल के खिलाफ गांधी मैदान में तेजस्वी यादव की हुंकार — मोदी-नीतीश पर बोला हमला, मुस्लिम समुदाय से एकजुट होने की अपील
पटना से बड़ी खबर — गांधी मैदान में वक्फ बचाओ-दस्तूर बचाओ रैली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश किसी के बाप का नहीं बल्कि हम सबका हिंदुस्तान है। तेजस्वी ने वक्फ संशोधन विधेयक को मुसलमानों और दलित-पिछड़े समाज के अधिकारों पर हमला बताया। साथ ही चुनाव आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को बड़ी साजिश करार देते हुए लोगों से अपील की कि वे वोटर लिस्ट में अपना नाम सुनिश्चित करें। तेजस्वी ने दावा किया कि बिहार से एनडीए सरकार की विदाई तय है और भाजपा अब चुनाव जीतने के लिए षड्यंत्र रच रही है।
वक्फ अधिनियम पर मुस्लिम संगठनों ने भी गंभीर चिंता जताई और कहा कि इससे वक्फ संपत्तियों पर समुदाय की स्वायत्तता खत्म होगी। आयोजकों ने इसे संवैधानिक अधिकारों पर हमला बताया और अल्पसंख्यक अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुटता की अपील की।
(बाइट – तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष)




