रिपोर्ट- सुमित कुमार
-मुंगेर। बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अपने एक दिवसीय दौरे पर मुंगेर पहुंचे, जहां उन्होंने जिले के विकास को लेकर कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुंगेर और भागलपुर के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि मुंगेर में एयरपोर्ट के विकास की योजना पर काम किया जा रहा है। साथ ही मुंगेर से भागलपुर के बीच गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर सहमति बन चुकी है, जिससे क्षेत्रीय संपर्क को मजबूती मिलेगी।उन्होंने बताया कि रक्सौल से हल्दिया तक बनने वाली सड़क बांका होते हुए इस क्षेत्र से गुजरेगी, जिससे पूरे क्षेत्र को वाणिज्यिक दृष्टि से बड़ा लाभ मिलेगा। इसके अलावा, जिले के सभी प्रमुख स्थलों पर छठ घाटों का निर्माण कराने की बात भी कही।अगुआनी घाट-सुल्तानगंज पुल के बारे में उन्होंने बताया कि पटना उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार वहां सुपर स्ट्रक्चर तैयार कर निर्माण कार्य आगे बढ़ाया जाएगा।सुल्तानगंज में कांवड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे से प्राप्त 17 एकड़ भूमि पर आधारभूत सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके साथ ही सुल्तानगंज से देवघर जाने वाली सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा, जिससे श्रावणी मेले और तीर्थयात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी।
डिप्टी सीएम के इन घोषणाओं से क्षेत्र में विकास की गति को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
बाइट-सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री