Search
Close this search box.

भारत बन्द के समर्थन में भागलपुर की सड़कों पर उतरेगा भाकपा-माले व ऐक्टू!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भागलपुर से धीरज शर्मा की रिपोर्ट

किसान संगठनों व केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रीय समन्वय समिति के संयुक्त आह्वान पर 27 सितम्बर 2021 की भारत बन्द को लेकर आज स्थानीय संयुक्त भवन परिसर में भाकपा-माले की नगर कमिटी व ऐक्टू के जिला कमिटी की बैठक हुईं। बैठक में बन्द के तैयारी की समीक्षा के बाद निर्णय लिया गया कि भाकपा-माले व ऐक्टू के कार्यकर्ता-समर्थक 27 सितम्बर को भागलपुर की सड़कों पर उतर कर भारत बंद का समर्थन करेंगे। 24 से 26 सितम्बर तक भाकपा-माले व ऐक्टू के कार्यकर्ताओं द्वारा सघन जन सम्पर्क अभियान चलाया जाएगा। व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए पर्चे वितरित किए जाएंगे और वाहन द्वारा माइकिंग की जाएगी। साथ ही टोलों-मोहल्लों में सिलसिले बार बैठकें और सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर नुक्कड़ सभाएं की जाएगी। बन्द के जरिए 3 कृषि काला कानून व 4 लेबर कोड को रद्द करने, एमएसपी गारंटी के कानून बनाने, महंगाई, बेकारी को रोकने के लिए ठोस उपाय करने आदि राष्ट्रीय मुद्दों के साथ बाढ़ राहत वितरण में नीतीश-भाजपा सरकार की धोखाधड़ी को भी प्रमुखता से उठाया जाएगा। बैठक में ऐक्टू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस के शर्मा, भाकपा-माले व अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव बिन्देश्वरी मंडल, नगर प्रभारी सह ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त, नगर सचिव सुरेश प्रसाद साह, जिला कमिटी सदस्य विष्णु कुमार मंडल, ऐक्टू के जिला संयुक्त सचिव अमर कुमार, चंचल पंडित, राजेश कुमार दास, भाकपा-माले के वीरबल यादव, मो. मुमताज, अमित गुप्ता, बुधनी देवी, मो. रुस्तम आदि शामिल रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें