बिहार के मंत्री नीरज बब्लू का तेजस्वी यादव पर तीखा हमला, बोले अब सदन तक नही पहुंच सकते, डोमिसाइल और पाठ्यक्रम को लेकर दिए बड़े बयान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट अमित कुमार

पटना बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बब्लू ने शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कई गंभीर और व्यंग्यात्मक टिप्पणियाँ कीं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव के हालिया 100% डोमिसाइल नीति की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह राजनीति का “दोहरा मापदंड” है।

मंत्री नीरज बब्लू के प्रमुख बयान:

  1. डोमिसाइल मुद्दे पर तंज
    मंत्री ने कहा, “100% डोमिसाइल की बात सुनते ही मैं झल्ला गया। जब तेजस्वी यादव सत्ता में थे, तो क्या वे डोमिसाइल पर ‘झाल’ बजा रहे थे? अब जब सत्ता से बाहर हैं, तो उन्हें डोमिसाइल की याद आ रही है। यह महज एक राजनीतिक नौटंकी है।”
  2. ऑपरेशन सिन्दूर को बिहार पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग
    बब्लू ने ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की चर्चा करते हुए कहा कि यह बिहार और भारत की वीरता और राष्ट्रप्रेम का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि, “ऑपरेशन सिन्दूर को बिहार के शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए, ताकि युवाओं को अपने सैनिकों की बहादुरी की जानकारी मिल सके।”
  3. तेजस्वी यादव के भविष्य को लेकर बयान
    मंत्री ने दावा किया कि, “तेजस्वी यादव अब कभी भी बिहार विधानसभा के सदन तक नहीं पहुंच पाएंगे। जनता अब उनके झूठे वादों से ऊब चुकी है।”

राजनीतिक पृष्ठभूमि:

तेजस्वी यादव ने हाल ही में राज्य में 100% स्थानीय निवासियों (डोमिसाइल) को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता देने की मांग की थी, जिस पर सत्तापक्ष की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आ रही है। वहीं, ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ को लेकर भाजपा और एनडीए नेता इसे राष्ट्रीय गौरव से जोड़कर देख रहे हैं।

नीरज बब्लू के ये बयान बिहार की राजनीति में एक बार फिर से तेजस्वी बनाम एनडीए की बहस को गर्म कर सकते हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें