Search
Close this search box.

सुप्रिया को न्याय दिलाने सड़क पर उतरी द प्लूरल्स पार्टी कैंडल मार्च निकालकर किया विरोध प्रदर्शन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भागलपुर से धीरज शर्मा की रिपोर्ट

द प्लूरल्स पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता तथा मोरवा विधानसभा क्षेत्र के पार्टी उम्मीदवार रहे श्री उमा शंकर ठाकुर की 14 वर्षीय पुत्री सुप्रिया की जघन्य हत्या कर दी गई, यह वैशाली जिला के महनार थाना अंतर्गत करनौती गांव की निवासी 14 वर्षीय सुप्रिया की विगत दिनों जघन्य हत्या से पूरा क्षेत्र डरा व सहमा हुआ है, आपको बताते चलें कि इस जघन्य हत्या को लेकर प्लूरल्स पार्टी के सारे कार्यकर्ता काफी आक्रोश में आज दिखे, नीतीश कुमार से भी पत्र लिखकर इसकी जल्द से जल्द उच्च स्तरीय जांच हो इसके लिए आवेदन दिया गया है, साथ ही साथ भागलपुर में मनाली चौक से लेकर कचहरी चौक तक प्लूरल्स पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता कैंडल मार्च निकाल कर आक्रोश जाहिर करते देखा गया,

बताते चलें सुप्रिया एक बहुत ही होनहार बची थी और उसमें पढ़ाई की इतनी लगन थी कि वह हर सुबह 4:00 बजे साइकिल से अपने पिता की कोचिंग में 6 किलोमीटर दूर पढ़ने जाया करती थी आज जो जानलेवा हादसा उस बहादुर पढ़ने को प्रेरित बच्ची के साथ हो गया वह पूरे बिहार की स्कूल जाने वाली बच्चियों के लिए एक चेतावनी है, इससे न सिर्फ लड़कियों में एक खोफ की भावना व्याप्त हुई है बल्कि उनके अभिभावक भी बच्चे के दूर पढ़ाई करने पर पुनर्विचार करने को विवश हैं, बिहार की पहले से बदहाल शिक्षा व्यवस्था विशेषकर लड़कियों की शिक्षा के लिए यह बहुत खराब मिसाल है!
प्लूरल्स पार्टी की ओर से इस प्रदर्शन में डॉक्टर संध्या कुमारी द प्लूरल्स पार्टी भागलपुर की अध्यक्षा ने मुख्यमंत्री को कहा अब हम या आप सुप्रिया को वापस नहीं ला सकते लेकिन न्याय होना जरूरी है ताकि ऐसे अपराधों की पुनरावृत्ति ना हो, परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों का स्पष्ट मानना है कि सुप्रिया के साथ दुष्कर्म हुआ है और उसी प्रक्रिया में उनकी हत्या कर दी गई है लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी प्रकाशित नहीं की गई है जिससे जांच की प्रक्रिया में लीपापोती की संभावना प्रबल हो गई है, विशेषकर हमें पूर्ण संदेह है कि सुप्रिया के साथ हुआ अपराध उनके पिता की राजनीतिक संलग्नता और उनकी बढ़ती लोकप्रियता का परिणाम हो सकता है मुख्यमंत्री से उन लोगों की एक मांग है एक उच्च स्तरीय जांच की स्थापना की जाए ताकि वह सिर्फ सुप्रिया के साथ किए गए अपराध की जांच हो सके बल्कि इस मामले में राजनीतिक रंजिश के पहलुओं की भी जांच हो सके और सभी दोषियों को कठोरतम सजा दी जा सके।

Leave a Comment

और पढ़ें