पंकज कुमार जहानाबाद।
जहानाबाद मोटरसाइकिल एवं स्कॉर्पियो में हुआ टक्कर
प्रखंड प्रमुख के पति पर घंटो बंधक बनाने का लगा आरोप
जहानाबाद घोसी प्रखंड के प्रमुख पति द्वारा एक व्यक्ति को अगवा कर चार घंटे तक बंधक बनाए रखा एवं मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है इस संबंध में बंधक से मुक्त हुए संजय कुमार ने घोसी थाना पहुंचकर अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई है दर्ज कराए गए शिकायत पत्र में संजय कुमार ने कहा है कि मैं बाइक से जा रहा था और इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे हैं स्कार्पियो ने बाइक में धक्का मार दिया जिससे मैं बेहोश होकर सड़क पर गिर गया इतने में पास के गांव के लोग मुझे दूसरे बाइक पर अगवा कर एक कमरे में बंद कर दिया जहां मेरे पैकेट से 6000रूपये भी छीन लिया ।यह घटना घोसी थाना नगवां बिगहा गांव का है पुलिस के सहयोग से अगवा किया गया व्यक्ति को छुड़ाया गया। बताया जाता है कि संजय कुमार मखदुमपुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव का निवासी है ।पिडीत ने बताया कि हम हेल्थ इंश्योरेंस का काम करते हैं एक कस्टमर से मिलने के लिए तिलकई गांव थे। हमअपने घर जा रहे थे जैसे ही छरियारी पुल के समीप पहुंचे की विपरीत दिशा से आ रही एक का स्कार्पियो ने हमें टक्कर मार दिया जिसके कारण सड़क पर गिर गया और बेहोश हो गए तभी प्रमुख के पति राजकिशोर उर्फ गोरेलाल एवं चार अन्य लोग हमें सड़क से उठा लिया।एक मोटरसाइकिल पर बैठकर नगमा बीघा गांव ले गए और वहां ले जाकर एक कमरे में बंद कर मारपीट करने लगे। लगभग 3 घंटे तक इन लोगों द्वारा बंधक बनाए रखा और प्रताड़ित करने लगा पैसे की डिमांड कर रहा था। इसकी सूचना 112 नंबर के पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंचकर बंधक बनाए व्यक्ति को छुड़ाकर थाने लाई। पीड़ित व्यक्ति द्वारा इसकी लिखित आवेदन थाने में किया दी है पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि अगर समय रहते पुलिस नहीं पहुंचती तो बड़ी अनहोनी घटना भी घट सकती थी। अब देखना है कि इस मामले में पुलिस क्या कार्रवाई करती है। इस संबंध में पुलिस अब तक कमरे पर कुछ नहीं बोल रही है.