रिपोर्ट-+अरविंद कुमार!
समस्तीपुर। एएसपी संजय कुमार पांडे ने प्रेस वार्ता कर मीडिया कर्मियों को बताया कि दिनांक 14 मई 2025 को संध्या गश्ती के दौरान मुसरीघरारी थाना को तीन अपराधकर्मी को क्रेटा कार से ताजपुर से मुसरीघरारी की ओर आने का सुचना प्राप्त हुआ। प्राप्त सुचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए मुसरीघरारी बस स्टैंड के पास एनएच 28 सड़क पर वाहन चेकिंग शुरू किया गया। वाहन चेकिंग के दौरान ताजपुर के तरफ से आ रहा है। जिसे रोकने का ईशारा करने पर गाड़ी दो व्यक्ति उतरकर फायरिंग करते हुए अंधेरा का लाभ उठाकर भाग गये एवं गाड़ी के ड्रईविंग सीट से अपराधकर्मी रवि कुमार उर्फ गोलू पिता जितेन्द्र पाण्डेय साकिन हॉस्पीटल रोड वार्ड संख्या 06, थाना फारविसगंज, जिला अररिया वर्तमान पता रहीमपुर पंवकुटी वार्ड संख्या 11, थाना मुफ्फसिल, जिला खगड़िया निवासी को 01 पिस्टल, 01 मैगजीन एवं 05 जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। तालाशी के क्रम में क्रेटा गाड़ी गाड़ी से निम्नांकित समान बरामद किया गया। जिस संबंध में मुसरीघरारी थाना कांड संख्या 62/25, दिनांक 14.05.25, धारा 25 (1-बी) ए/26/27/35 शस्त्र अधि० दर्ज किया गया है। पुछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्त रवि कुमार उर्फ गोलू एवं इनके अन्य दो साथी द्वारा साथ मिलकर गाड़ी चोरी करने एवं लूटने का काम किया जाता था। इनके द्वारा पश्चिम बंगाल में भी कई वाहन को चोरी कर बिहार में अच्छे दाम पर व्यापारी से बेच दिया गया है। ये पूर्व में भी चोरी एवं लूटकांड में जेल गये है। ये अंतरराज्यीय गिरोह के सक्रिय एवं पेशेवर चोर है। इनके विरूद्ध पश्चिम बंगाल के करणदिग्धी एवं सीलीगीड़ी थाना में 01- 01 कांड, काली चंक थाना में 03 कांड, नरपत गंज थाना में 01 कांड, सहला थाना में 01 कांड, बेगुसराय फुलवरिया थाना में 01 एवं बरौनी में 01 कांड, लखीसराय सुरजगढ़ थाना में 01 कांड एवं पटना सलीमपुर थाना में 01 कांड तथा खगड़िया थाना के चित्रगुप्त नगर थाना में 01 कांड दर्ज है। पुछताछ से अन्य दो अपराधकर्मियों द्वारा फायरिंग करते हुए भागने की बात बतायी गई है। समस्तीपुर जिला के अन्य सीमावर्ती जिला से भी गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। पूछताछ के आधार पर गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों को चिन्हित किया गया है, जिनके गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम में आये साक्ष्यों के आधार पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के पास से हुण्डई कंपनी का क्रेटा कार 01, देशी पिस्टल 01,
मैंगजीन 01, जिंदा गोली 05, मोबाईल 01, ऑटोमैटिक कटर मशीन 02, स्कैनर का वायर 01, महिन्द्रा कंपनी के गाड़ी का चाभी 02, ड्राईविंग लाईसेंस 02, डेविट कार्ड 01, रिंच 04, स्क्रू ड्राईवर 01 बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि छापामारी दल में पु०अ०नि० फैजूल अंसारी थानाध्यक्ष मुसरीघरारी थाना, पु०अ०नि० सिकेन्द्र कुमार, मुसरीघरारी थाना,
स०अ०नि० रिंकु कुमार, मुसरीघरारी थाना, पीटीसी कारे दास मुसरीघरारी थाना, सिपाही नवलेश कुमार मुसरीघरारी थाना, प्रमोद लालदेव, मुसरीघरारी थाना, बुद्धिनाथ कुमार मुसरीघरारी थाना, बब्लू पासवान मुसरीघरारी थाना आदि का नाम शामिल है।