रिपोर्ट- अमित कुमार!
राहुल गांधी का बिहार दौरा: प्रशासनिक रोक के बावजूद दलित छात्रों से संवाद, ‘फुले’ फिल्म भी देखी.
पटना बिहार
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अपने एक दिवसीय बिहार दौरे के दौरान दरभंगा और पटना में कई कार्यक्रमों में भाग लिया। दरभंगा में एससी-एसटी छात्रों से जन संवाद के लिए पहुंचे राहुल गांधी को जिला प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने छात्रों से मुलाकात की और संवाद किया।
राहुल गांधी का यह संवाद कार्यक्रम “शिक्षा न्याय संवाद” अभियान के तहत था, जिसमें वह देशभर के दलित, पिछड़े और वंचित तबकों के छात्रों से मिलकर उनके अनुभव और समस्याएं सुन रहे हैं। दरभंगा में प्रशासनिक रोक के बावजूद उन्होंने छात्रों से बात की और कहा, “मेरा काम हो गया, मैंने छात्रों से बात कर ली।”
इसके बाद राहुल गांधी पटना पहुंचे, जहां उन्होंने एक निजी सिनेमा हॉल में ज्योति बाई फुले पर आधारित फिल्म देखी। फिल्म देखने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “फिल्म बहुत अच्छी है, हर किसी को यह देखनी चाहिए। यह प्रेरणादायक है और समाज को सोचने पर मजबूर करती है।”
पटना एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होने से पहले राहुल गांधी ने कहा कि प्रशासन ने छात्रों से बात करने की इजाजत नहीं दी, लेकिन उन्होंने संवाद कर लिया। उनका यह दौरा आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव और सामाजिक न्याय के एजेंडे के तहत अहम माना जा रहा है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राहुल गांधी का यह दौरा न सिर्फ विपक्ष की रणनीति का हिस्सा है, बल्कि दलित और पिछड़े वर्गों के बीच पार्टी की पकड़ मजबूत करने की कोशिश भी है।
बाइट:- राहुल गांधी