संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत, परिजनों ने लगाया गला दबाकर हत्या का आरोप, तीन दिनों से पति से नहीं हो रही थी बातचीत।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट रवि शंकर अमित/गोबिन्द कुमार

बाढ़ अनुमंडल में उमानाथ में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रूपा देवी गोसाईंमठ मोहल्ला में रहती थी। वे नालंदा जिले में जगतपुर गांव की रहनेवाली थी। महिला के परिजनों का आरोप है कि उनकी गला दबाकर हत्या कर दी गई है। उनका आरोप है कि महिला की हत्या के बाद परिवार के सभी लोग एक शादी समारोह में चले गए। महिला के परिजनों को उनकी मौत की कोई जानकारी नहीं दी गई। जब महिला के परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने शव को कमरे में बेड पर पड़ा देखा। कमरे में न तो रस्सी मिली और न ही कमरे में फांसी लगाने का कोई निशान मिला। महिला के परिजनों का कहना है कि वह शराब का अवैध विक्रेता था। वह कई वर्षों से अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। रूपा देवी ने अपने परिवार को मारपीट के बारे में जानकारी भी दी थी। लेकिन परिवार ने समझा बुझाकर उसे मिलकर रहने के लिए कहा। परिजनों का आरोप है कि कुछ दिनों पहले भी उसने अपनी पत्नी को मार देने की बात की थी। महिला के तीन बच्चे भी हैं।

धनराज कुमार ने बताया कि वह घर में नहीं था। उसने अपने साढू से कहा था कि वह घर नहीं जा रहा है और घर में खाना भी नहीं खाता है। पोस्टमार्टम में हत्या के कारण का पता चलेगा। उसकी पत्नी से बातचीत नहीं हो रही थी, घटना के समय वह घर के पास स्थित मंदिर में बैठा हुआ था, परिजनों ने फोन कर फांसी लगे रहने की जानकारी दी।

सब इंस्पेक्टर रविरंजन सिंह ने बताया कि सूचना मिली है कि एक महिला ने फांसी लगा ली। सूचना पर अविलंब मौके पर पहुंचे। पति वनराज कुमार को हिरासत में लिया गया है। पड़ोस के लोगों ने पूछताछ के दौरान बताया कि पति-पत्नी के बीच तीन दिनों से आपसी विवाद था, इसके पति तीन दिनों से घर में खाना नहीं खा रहे थे। जांच के लिए एफएसएल की टीम को सूचना दी गई है। डेथ वाॅडी को पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट के बाद ही मामले का खुलासा होगा।

Leave a Comment

और पढ़ें