Search
Close this search box.

बेगूसराय:-मानवाधिकार दिवस पर मानव अधिकार रक्षा करने का लिया गया संकल्प!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट :

बेगुसराय में सबों को बराबरी का हक और सम्मान मिलना ही मानवाधिकार उद्देश्य है. मानवाधिकार की रक्षा हम सबों का कर्तव्य और अधिकार है. मानवाधिकार दिवस के अवसर पर गुरुवार को अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष मो मकसूद अंसारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खांजहांपुर गांव में उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि मानवाधिकार पर विभिन्न तरह से हमले हो रहे हैं. भारत में फर्जी मुठभेड़ में लोगों को मार गिराने की कारवाई की जा रही है जो मानवाधिकार का हनन और अत्यंत ही चिन्तनीय है. आमलोगों के हित और सुविधा का ख्याल रखना सरकार का दायित्व है. न्याय में देरी भी मानवाधिकार हनन की श्रेणी में है. मौके पर पीयूसीएल के महिला सेल के राजदुलारी देवी ने कहा कि मानवाधिकार आंदोलन को मजबूत बनाने की जरूरत है. पुलिस, अधिकारी, राजनेता आदि मानवाधिकार हनन को बढावा दे रहे हैं. इसका हनन नहीं हो इसके लिए जागरूक होना पड़ेगा इस दौरान उन्होंने मानवाधिकार आंदोलन को गतिशील बनाने की जरूरत पर बल दिया. मौके पर प्रखंड संयोजक महेन्द्र शर्मा, अजित कुमार साह, बिहारी कुमार, रामबाबू साह, कार्तिक पासवान, अनिल पासवान, मुकेश कुमार, राम बहादुर सहनी, आनंदी साह, हरे राम महतो आदि ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को भी उचित न्याय दिलाने का संकल्प लिया

Leave a Comment

और पढ़ें