जहानाबाद-दर्जनों झोपड़ियां आग लगने से राख लाखों की संपत्ति स्वाहा!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद ।

बिहार में पिछले लगभग एक सप्ताह से गर्मी की तपिश बढ़ती जा रही है। ऐसी स्थिति में लोगों का जहां जीना मुहाल हो गया है वही आग लगने की घटना में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। जहानाबाद जिला मुख्यालय स्थित बतीस भंवरिया पुल के समीप लगभग 30 झुग्गी झोपड़ियां में अचानक आग लग जाने के कारण लाखों रुपए की संपत्ति जहां जलकर राख हो गया वहीं आग बुझाने के दौरान एक वृद्ध गंभीर रूप से झुलस गया ।घायल वृद्ध विश्वनाथ प्रसाद का इलाज सदर अस्पताल जहानाबाद में चल रहा है। घटना की सूचना पाकर तत्काल अग्निशमन विभाग के कर्मचारी दमकल की गाड़ी लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया गया था। दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है। घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह थाना अध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन करते हुए घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा ।घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई थी देखते ही देखते पछुआ हवा में काफी तेज से आग की लपटे बढ़ती गई और आसपास के लगभग 30 झुग्गी झोपड़ियां जलकर राख होगई।जो झोपड़ियां जली है उनमें अधिकांश झोपड़िया में दुकान चलती थी आलू का थोक एवं खुदरा व्यापारी व्यापार करते थे चुकी यह घटना मेन रोड जहानाबाद के समीप घटी ।ऐसी स्थिति में तमाम दुकानों के सामान जलकर राख हो गए हैं। जले हुए दुकानों के सामान की कीमत लाखों में बताई जा रही है ।घटना की सूचना पाकर आसपास के सैकड़ो की संख्या में लोग भी घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास करने में जुटे हुए हैं। घटना के संबंध में घायल वृद्ध की पुत्री ने बताई की मेरा सिगरेट पान का दुकान था अचानक मेरे झोपड़ी में आग लगी जिससे देखते ही देखते गैस सिलेंडर फट गया और आग धधक गया इसमें कई झोपड़ियां जल गई है। मेरे पिताजी भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Join us on:

Leave a Comment