औरंगाबाद- व्यवसायी को किया अगवा, फिरौती में लिए एक लाख,मारपीट कर मुंह में किया पेशाब!

SHARE:

रिपोर्ट- रुपेश कुमार!

औरंगाबाद ओबरा थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी एक टेंट व्यवसाई दीपक कुमार को शुक्रवार को 5 की संख्या में रहे अपराधियों ने बेल मोड़ के परसा गांव से अगवा कर लिया। अगवा करने के बाद सभी अपराधी उसे लेकर रफीगंज के कियाखाप गांव पहुंचे और वहां उसे जबरन शराब पिलाई तथा लाठी डंडे से उसकी जमकर पिटाई की। अपराधियों ने दीपक से एक लाख रुपए की फिरौती की मांग की।जान बचाने के लिए उसने अपनी मां को कॉल किया और पूरी घटना की जानकारी दी। बेटे को विपत्ति में पड़ा देख मां घर में रखे गए सत्तर हजार रुपए लेकर कियाखाप पहुंची और उन्हें सत्तर हर रुपए दिया। अपराधियों ने दीपक बैग से भी 30 हजार रुपए और गले का चैन छीन कर पुनः पिटाई की इतने पर भी संतोष नहीं हुआ तो अपराधियों ने दीपक के मुंह में पेशाब कर दिया। उनके चंगुल से निकलकर मां बेटा शुक्रवार की शाम साढ़े पांच बजे सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे जहां दीपक का इलाज कराया गया। फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और दोनों का फर्द बयान लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।

Join us on:

Leave a Comment