पटना समेत राज्य भर में महागठबंधन ने पहलगाम नरसंहार में खिलाफ निकाला कैंडल मार्च, तेजस्वी भी शामिल!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

आज पटना मे जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हुई हत्या के बाद बिहार सहित पूरे देश में आक्रोश है। हर राज्य में आम लोगों से लेकर सभी राजनीतिक दल आक्रोश व्यक्त कर रहे है। आज बिहार के राजधानी पटना सहित सभी जिला मुख्यालय में महागठबंधन के नेता द्वारा मृतआत्मा की श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडिल मार्च निकाला गया है। पटना के इनकम टैक्स चौराहा से कारगिल चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खा vip पार्टी के चीफ मुकेश सहनी, रजत के कई नेता इस मार्च में शामिल हुए। इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा आतंकवादी यो द्वारा हमारे पर्यटक भाइयों पर जानलेवा हमला किया गया कई लोगों की मौत हो गई इसको लेकर हम लोगों ने आज शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला है और हमलोग सरकार से मांग करते हैं आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए पूरा देश विपक्ष सरकार के साथ है। आतंकवाद जड़ से समाप्त हो इसके लिए सरकार जो भी उचित कार्रवाई हो वह करें। सरकार द्वारा कल सर्वदा लिए बैठक बुलाई गई थी उसे बैठक में हम लोगों ने कहा है कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए सरकार जो भी कदम उठाएगी हम उनका समर्थन करेंगे। सरकार उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दे जिन लोगों ने हमारे पर्यटक भाइयों पर इस तरह का हमला किया है।

बाइट:-तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष बिहार

Join us on:

Leave a Comment