श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जनसैलाब, तिरंगा यात्रा के साथ आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

बेगुनाह भारतीय हिंदुओ की हत्या के खिलाफ आक्रोश मार्च सह तिरंगा यात्रा

श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जनसैलाब, आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उमगांव गांव में उस वक्त देशभक्ति और रोष का अभूतपूर्व संगम देखने को मिला जब सैकड़ों की संख्या में युवाओं और स्थानीय लोगों ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश मार्च सह तिरंगा यात्रा निकाली। यह यात्रा हाल ही में सीमा पर ड्यूटी पर मुस्तैद एक बेगुनाह भारतीय जवान की नृशंस हत्या के विरोध में आयोजित की गई थी, जिसने पूरे क्षेत्र में देश भक्ति की भावना से लोगों को झकझोर कर रख दिया। तिरंगा यात्रा उमगांव हाई स्कूल से शुरू होकर बाजार चौक, आशीष टोल से गुजरते हुई डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास पहुंचकर श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गई। पूरे मार्ग में “शहीद जवान अमर रहें”, “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “भारत माता की जय” जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा। मार्च का नेतृत्व राधवेंद्र रमन, ऋषिकेश कुमार, अंशु कुमार, विकास कुमार पासवान, अजय कुमार, सुनिल कुमार, सितेश कुमार पासवान सहित दर्जनों युवाओं ने संयुक्त रूप से किया। तिरंगे के साथ जब युवा सड़क पर उतरे, तो हर आंख में गुस्सा और हर चेहरे पर देशभक्ति साफ साफ नजर आ रही थी। श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि जो जवान देश की रक्षा में तैनात था, उसकी कायरतापूर्ण हत्या सिर्फ एक व्यक्ति की हत्या नहीं, बल्कि पूरे भारत पर हमला है। उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकवाद और पाकिस्तान के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाने का मांग किया और हाल के दिनों में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी के द्वारा किए गए कायराना हरकत के विरुद्ध शख्त जवाब देने का आह्वान किया है।

Join us on:

Leave a Comment