मधुबनी – फाइनेंस कंपनी के कर्मी से बंदूक की नोक पर लूट की घटना को बदमाशों ने दिया अंजाम!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर फाइनेंस कर्मी की बाइक छीन लाया और आराम से चलते बना। घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के सोइली पुल व बनकट्टा के बीच मुख्य सड़क पर अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शिवहर जिला के मनीष कुमार फ्यूजन फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है, इससे पहले वह सीतामढ़ी में कार्यरत थे, वहीं हाल में ही मधुबनी में उनकी ड्यूटी लगी है। आज अपने ड्यूटी पर वे अपने गांव शिवहर से मधुबनी के लिए निकले थे। इसी दौरान बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के सोइली पुल व बनकट्टा के बीच मुख्य सड़क पर बाइक सवार 3 नकाबपोश अपराधियों ने हथियार दिखाकर उनसे बाइक छीन ली। पीड़ित फाइनेंस कर्मी ने बताया कि अपराधी टीभीएस बाइक से था। जो कि बाइक छीनने के बाद बेनीपट्टी की तरफ भाग निकला। वहीं फाइनेंस कर्मी मनीष कुमार ने तत्काल इस घटना की सूचना मधुबनी अपने कार्यालय के लोगों को दिए। जहां से डायल 112 पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिवशरण साह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेते हुए जांच शुरू कर दी। घटना स्थल से लेकर बेनीपट्टी तक पुलिस सीसीटीवी खंगालने में लगी हुई है। इस बीच फ्यूजन फाइनेंस के मधुबनी के प्रबंधक व कर्मी भी बेनीपट्टी पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित फाइनेंस कर्मी से आवेदन लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

बाइट– पीड़ित कर्मी

Join us on:

Leave a Comment