26 अप्रैल को पटना सहित देश भर में आयोजित होगा रोजगार मेला!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित!

प्रेस इंफार्मेशन ब्यूरो(PIB)
(सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय)
भारत सरकार, पटना


15वीं राष्ट्रीय “रोजगार मेला का आयोजन दिनांक 26 अप्रैल 2025 को पटना सहित देश भर में आयोजित होगा। इस रोजगार मेला का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर सरकारी नौकरीके लिए चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

पटना में यह कार्यक्रम प्रातः 09:45 बजे “अधिवेशन भवन, पुराना सेक्रेटेरियट (सिंचाई भवन के पीछे), हार्डिंग रोड, पटना” में आयोजित होगा । जिसमे केन्द्रीय माल एवं सेवाकर एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग एवं भारत सरकार के अन्य विभागों के नव-नियुक्त कर्मियों को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे। साथ ही, कार्यक्रम के दौरान नव-नियुक्त कर्मियों को “नियुक्ति पत्र” दी जाएगी | इस समारोह में मुख्य अतिथि भारत सरकार के केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री भी शामिल होंगे ।

आपसे सादर अनुरोध है कि उक्त कार्यक्रम के कवरेज हेतु अपने संवाददाता / फोटोग्राफर / कैमरामैन को भेजने का कष्ट करें।

संपर्क: कपिल देव प्रसाद-
मोबाइल नंबर- +91 91993 43866
केंद्रीय माल एवं सेवाकर विभाग, पटना

Leave a Comment

और पढ़ें